आई आई ए की नवनियुक्त कार्यकारिणी का शपथग्रहण 01 जुलाई 2024 को

Jun 30, 2024 - 18:43
Jun 30, 2024 - 18:45
 0  27
आई आई ए की नवनियुक्त कार्यकारिणी का शपथग्रहण 01 जुलाई 2024 को

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) का नया सत्र (वर्ष 2024-25) 01 जुलाई 2024 से होगा प्रारंभ  

 शपथ ग्रहण समारोह में  राकेश सचान, MSME मंत्री, उ०प्र० सरकार होंगे मुख्य अतिथि 

हिन्द भास्कर, लखनऊ।

इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा दिनांक 30 जून 2024 को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड एवं दिल्ली राज्यों से आये आईआईए के नव-नियुक्त चैप्टर चेयरमैन हेतु ओरिएंटेशन & टीम विल्डिंग प्रोग्राम  का सफल आयोजन आईआईए भवन, लखनऊ में आयोजित किया गया| इस कार्यक्रम में 30 से अधिक चैप्टर चेयरमैन ने भाग लिया| आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीरज सिंघल ने इस कार्यक्रम में आईआईए के नए सत्र (वर्ष 2024-25) के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए ट्रांस्फार्मिंग एमएसएमई ट्वार्ड्स इंडस्ट्री 4.0 एण्ड 48 एवं आईआईए वर्जन 2.0 की मुहिम को आगे बढ़ाने की बात कही | साथ ही पूरे देश के विभिन्न राज्यों की 20 प्रमुख संगठनों को ए20 ज्वाइंट फोरम से जोड़कर एमएसएमई के मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी ढंग से रखने की बात कही| उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष 2024-25 में भी आईआईए एमएसएमई के उत्थान के प्रयास में नई उपलब्धियां हासिल करेगा। इस कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 के लिए आईआईए के लक्ष्य भी निर्धारित किए गए। विभिन्न प्रदेशों से आए चैप्टर चेयरमैन ने एमएसएमई के विकास हेतु वर्ष 2024 25 के लिए अपने चैप्टर के लक्ष्य निर्धारित किये | 

आईआईए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष  दिनेश गोयल ने नव-नियुक्त चैप्टर चेयरमैन को आईआईए के रूल & रेग्युलेसन  एवं गाइडलाइन से अवगत कराते हुए बताया कि संस्था के विकास में नियम पालन अत्यंत ही आवश्यक है। आईआईए महासचिव  आलोक अग्रवाल ने इस वर्ष 2023 24 की उपलब्धियां पर प्रस्तुतीकरण देते हुए आगमी वर्ष के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु रणनीति पर चर्चा कर योजना बनाने में अपना योगदान दिया और बताया कि कल दिनांक 01 जुलाई 2024 को आईआईए के समस्त नव- चयनित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आईआईए भवन लखनऊ में आयोजित की जाएगी |

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow