पं०ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी किसान पीजी कॉलेज आभूराम,तुर्कवलिया में आयोजित हुआ शिक्षक अभिभावक सम्मेलन

Sep 12, 2024 - 20:00
 0  93
पं०ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी किसान पीजी कॉलेज आभूराम,तुर्कवलिया में आयोजित हुआ  शिक्षक अभिभावक सम्मेलन

हिन्द भास्कर, गोरखपुर।

दिनांक 12 सितंबर 2024

पं० ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी किसान पीजी कॉलेज आभूराम,तुर्कवलिया- गोरखपुर के श्रीमती शकुंतला त्रिपाठी सभागार में 12 दिसम्बर गुरुवार को शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें अभिभावकों एवं शिक्षकों के मध्य विद्यार्थियों की शिक्षा में आने वाली कठिनाईयों एवं उनके उपाय विषय पर चर्चा की गई।

सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के उपरांत महाविद्यालय के प्राचार्य डा. राम सांवले मिश्र ने अभिभावकों का स्वागत करते हुए सम्मेलन का शुभारंभ किया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि शिक्षा समाज की आवश्यकता है। इसे बेहतर बनाने के लिए शिक्षक-अभिभावक और विद्यार्थी में सामंजस्य जरूरी है। ऐसा होने पर ही शिक्षा के क्षेत्र में विकास हो सकता है। 

      प्रबंधक ई० ए०एन०त्रिपाठी ने नई शिक्षा नीति में अभिभावकों के योगदान को प्रमुख बताते हुए कहा कि भारत में शिक्षा का नवाचार हुआ है। देश में शिक्षा के प्राचीन केंद्र रहे हैं, शिक्षा के ढांचागत विकास से ही समाज का विकास होता है। अभिभावकों की देखरेख व सुझाव पर जो विद्यार्थी अमल कर रहे हैं, उन्हें सफलता भी मिल रही है। वर्ष 1998 में स्थापित इस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी सर्वोच्च पदों पर तैनात रहे हैं। उन्होंने महाविद्यालय को देश के टाप कालेजों की श्रेणी में लाने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। हिन्दी, समाजशास्त्र एवं गृहविज्ञान विभाग के प्रवक्ताओं सहित सभी विषयों के प्रवक्ताओं ने अपने विषय की उपादेयता पर प्रकाश डाला । 

          कार्यक्रम में विद्यार्थियों को इंटरनेट मीडिया की बजाय व्यावहारिक ज्ञान पर जोर देने के साथ ही उन्हें नियमित उपस्थिति पर ध्यान दिलाने हेतु तथा उनकी समस्याओं को जानने एवं उसे महाविद्यालय तक पहुंचाने हेतु अभिभावकों से सहयोग का अनुरोध भी किया गया।

     इस अवसर पर लगभग पचास की संख्या में अभिभावक उपस्थित हुए जिनमें रामजीत सिंह, रामदरश सिंह, बलिराम,सोहन, देवेन्द्र, दीनदयाल त्रिपाठी, सुनीता गुप्ता, दीप नारायण शर्मा, नेहा साहनी, लाल परी, शिवेश पाठक, कोमल प्रसाद, अजीत सिंह, ब्रह्मदेव गुप्ता,कुशलावती देवी, अंगूर फल ओझा,विन्द्रावन सिंह आदि अभिभावकों ने अपने सुझाव दिए।

   सम्मेलन में विभिन्न कार्यक्रमों में स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गये।

    केशव शुक्ल के संयोजन में आयोजित इस सम्मेलन का संचालन डॉ ०(श्रीमती) वन्दना पाण्डेय ने किया।

      सम्मेलन में पीजी कॉलेज के डायरेक्टर ई० प्रशांत द्विवेदी, डीएलएड कालेज के प्राचार्य के ०एम० पाठक,डॉ ० वकील धर दूबे, डॉ ०सतीश दूबे, डॉ ० सत्यप्रकाश नारायण यादव, डॉ ०राज कुमार यादव, डॉ ० राजीव सिंह , डॉ ० सांत्वना, वन्दना पाण्डेय, रंजू दूबे, प्रियंका त्रिपाठी, अनीता पाण्डेय, प्रतिष्ठा पाठक, ओंकार नाथ त्रिपाठी, अवनेश्वर नाथ त्रिपाठी, संदीप तिवारी, अमित त्रिपाठी, शिवम् द्विवेदी,सत्यम, सुधीर आदि शिक्षक एवं महाविद्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow