दिल्ली विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर बनीं डॉ लक्ष्मी मिश्रा
हिन्द भास्कर, गोरखपुर।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग की समन्वयक डॉ. लक्ष्मी मिश्रा का चयन दिल्ली विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर हुआ है. इसके पहले सन 2018 से वह सहायक आचार्य के पद पर गोरखपुर विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में कार्यरत थीं. डॉ.लक्ष्मी गोरखपुर विश्वविद्यालय से ही पढ़ी-लिखी एवं शोध किया. वह लंबे समय तक गोरखपुर विश्वविद्यालय में मानदेय शिक्षक के रूप में भी कार्यरत थीं.
आज उनके अंतिम कार्य दिवस के अवसर पर प्रोफेसर राजवंत राव ने कहा कि डॉ. लक्ष्मी एक निष्ठावान शिक्षिका हैं. उन्होंने संस्कृत विभाग को अपने परिश्रम एवं मेधा से निरंतर सींचा है. निश्चित रूप से उनकी कमी विभाग व विद्यार्थियों को खलेगी. हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.
विदा के इस अवसर पर डॉ. देवेंद्र पाल, डॉ. सूर्यकांत त्रिपाठी, डॉ. कुलदीपक शुक्ल, डॉ. रंजन लता, डॉ.मृणालिनी, डॉ.स्मिता द्विवेदी समेत डॉ.अपरा त्रिपाठी, डॉ. मनीष पांडेय, डॉ. अभिषेक शुक्ल आदि उपस्थित रहे. डॉ.लक्ष्मी मिश्रा के इस चयन पर सभी में एकतरफ खुशी रही, तो विदा के कारण आंखें नम भी दिखीं.
वरिष्ठता सूची के अनुसार डॉ. देवेंद्र पाल संस्कृत विभाग के अगले समन्वयक होंगे.
What's Your Reaction?