बीएड प्रशिक्षुओं के स्काउट गाइड प्रशिक्षण हुआ शुभारंभ

हिन्द भास्कर, गोरखपुर।
पं० ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी किसान पीजी कॉलेज आभूराम, तुर्कवलिया- गोरखपुर में दिनांक 04 मार्च 2025को बीएड प्रशिक्षुओं के पांच दिवसीय इंट्रोडक्टरी स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षुओं को ध्वज शिष्टाचार, टोली निर्माण, शिविर नियम, स्काउटिंग आंदोलन, डेली रूटीन, पेट्रोल ड्यूटी, यात्रा वर्णन आदि की ट्रेनिंग दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक ई० ए०एन०त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक अपने सर्वोत्तम ज्ञान से बच्चों को उनके महान लक्ष्य तक पहुंचाएं और नैतिक संस्कारों से सीचें।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राम सांवले मिश्र ने स्काउट ध्वज फहराया तथा कहा कि स्काउटिंग सफल जीवन जीने की कला है। इसका अनुसरण करने वाला व्यक्ति दूसरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन जाता है।
शिविर संचालक लीडर ट्रेनर कमिश्नर ओमप्रकाश उपाध्याय ने कहा कि युवा मुश्किलें आने पर न घबरायें, संघर्ष व्यक्ति के जीवन का गौरव पूर्ण इतिहास है।
शिविर में डॉ (श्रीमती) वन्दना पाण्डेय ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये। एडवांस गाइड कैप्टन नन्दनी सैनी ने प्रशिक्षुओं को टोली विधि, टोली नायक, दलनायक, कंपनी लीडर की नियुक्तियां, सैल्यूट आदि का प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर डॉ सत्य प्रकाश नारायण यादव, डॉ राजीव सिंह , डॉ राजकुमार यादव, सुरेन्द्र मिश्र व सभी छात्राध्यापक/छात्राध्यापिकाओं की उपस्थिति बनी रही।
What's Your Reaction?






