जीवन में चुनौतियों का सामना करना सिखलाते हैं प्रशिक्षण: प्रो० विनय कुमार सिंह

चुनौतियों का सामना करने के लिए समय -समय पर लेने होंगे प्रशिक्षण - प्रोफेसर विनय कुमार सिंह
हिन्द भास्कर, गोरखपुर।
उ० प्र० प्रधानाचार्य परिषद के संरक्षक श्रीनिवास शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर समन्वयक रोवर्स एण्ड रेंजर्स प्रोफेसर विनय कुमार सिंह , प्रोफेसर ओंकार नाथ मिश्र पूर्व प्राचार्य श्री महावीर पीजी कॉलेज नावानगर-फाजिल नगर एवं डॉ रविन्द्र तिवारी प्रांतीय महामंत्री उ० प्र० प्रधानाचार्य परिषद विशिष्ट अतिथिद्वय की गरिमामय उपस्थिति में पं०ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी किसान पीजी कॉलेज आभूराम,तुर्कवलिया- गोरखपुर में दिनांक 08 मार्च 2025 को पांच-दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का समापन समारोह विधिवत सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में प्रथमतया अतिथियों द्वारा प्रशिक्षुओं के शिविरों का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात श्रीमती शकुन्तला त्रिपाठी सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर मुख्य अतिथि सहित मंचासीन अतिथियों द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन किया गया साथ ही संस्थान के संस्थापक पं०त्रिलोकीनाथ त्रिपाठी एवं श्रीमती शकुंतला त्रिपाठी के चित्र पर भी माल्यार्पण किया गया।
स्वयंसेवी छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं संकल्प गीत प्रस्तुत किया। प्रबंधक ई० ए०एन०त्रिपाठी तथा प्राचार्य डॉ राम सांवले मिश्र की अगुवाई में महाविद्यालय परिवार ने मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रबंधक एवं प्राचार्य ने इस अवसर पर अध्यक्ष ,मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथिद्वय को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न भी भेंट किया।प्रबंधक ई० ए०एन०त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उच्च शिक्षा में क्रमशः आ रही गिरावट तथा छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों की उदासीनता पर अतिथियों का ध्यान आकृष्ट किया ।
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय मंझरिया की प्रधानाध्यापिका श्रीमती वन्दना मिश्र को महाविद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
लीडर ट्रेनर ओमप्रकाश उपाध्याय ने मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष को स्कार्फ पहना कर स्वागत किया तथा पांच-दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण की आख्या प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर विनय कुमार ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि इस तरह प्रशिक्षण के लिए स्वयंसेवक छात्र- छात्राओं की रुचि बढ़ रही है। जीवन में तमाम तरह की चुनौतियों का सामना करने के लिए स्वयं को तैयार करना होगा जिसके लिए समय-समय पर प्रशिक्षण लेने होंगे। उन्होंने प्रशिक्षुओं सहित प्रशिक्षकों एवं महाविद्यालय परिवार के प्रति धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
श्री महावीर पीजी कॉलेज पावानगर - फाजिलनगर से विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व प्राचार्य प्रो० ओंकार नाथ मिश्र ने प्रशिक्षण की बारीकियों के सम्बन्ध में प्रकाश डाला तो विशिष्ट अतिथि डॉ रविन्द्र त्रिपाठी ने स्काउट गाइड प्रशिक्षण पर विस्तार से जानकारी दिया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभाध्यक्ष श्रीनिवास शुक्ल ने कहा कि आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन जीने की कला इन्हीं प्रशिक्षणों से प्राप्त होती है।
प्राचार्य डॉ राम सांवले मिश्र ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह वर्तमान प्रबंधक की देन है कि महाविद्यालय में नियमित कुछ न कुछ कार्यक्रम चलते ही रहते हैं। उन्होंने मुख्य अतिथि, सभाध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथिद्वय का विशेष आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम का सफ़ल संचालन केशव शुक्ल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विशेष रूप से डायरेक्टर ई० प्रशांत द्विवेदी, प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती वन्दना पाण्डेय,डॉ वकील धर दुबे, डॉ सत्यप्रकाश नारायण यादव, डॉ राजकुमार यादव, डॉ राजीव सिंह, ओंकार नाथ त्रिपाठी , अवनेश्वर नाथ त्रिपाठी, डॉ सतीश धर दुबे , सुरेन्द्र मिश्र, अरुण कुमार मिश्र,हरीश नारायण पाण्डेय, शिववचन यादव, श्रीमती वन्दना पाण्डेय, श्रीमती अनीता पाण्डेय, श्रीमती रंजू दूबे, श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी, प्रतिष्ठा पाठक, डॉ सांत्वना श्रीवास्तव, गाइड प्रशिक्षिका नन्दिनी सैनी,शिवम दूबे सहित समस्त शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र- छात्राओं की उपस्थिति रही।
What's Your Reaction?






