गोरखपुर बार एसोसिएशन के सभागार में स्वाध्याय मंडल की बैठक का हुआ आयोजन
हिन्द भास्कर, गोरखपुर।
गोरखपुर ,सिविल कोर्ट गोरखपुर बार एसोसिएशन के सभागर में अधिवक्ता परिषद काशी गोरखपुर इकाई के तत्वावधान में स्वाध्याय मंडल की बैठक आयोजित की गई l स्वाध्याय मंडल की बैठक में विशेषज्ञ वक्ता रूप में अमित दुबे उपस्थित रहे। अमित दुबे पूर्वांचल के जाने-माने शिक्षाविद हैं जो विधि शिक्षा के क्षेत्र में विगत कई वर्षों से अपना योगदान दे रहे हैं और दीनदयाल गोरखपुर विश्वविद्यालय में अध्यापन का कार्य करते रहे हैंl बैठक में अमित दुबे द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के कुछ अति आवश्यक बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया ।जिसमें मुख्य रूप से उनके द्वारा या बताया गया कि प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नवीन प्रावधानों में एक विशेष व्यवस्था लागू की गई है जिसके अंतर्गत जीरो एफआईआर को पंजीकृत करने के लिए स्पष्ट प्रावधान दिए गए हैंl जिससे आम जनमानस को बहुत अधिक लाभ होगा क्योंकि पूर्व के प्रावधानों में क्षेत्राधिकार की समस्याओं में कई अवसरों पर प्राथमिकी पंजीकरण में काफी विलंब होता था और जनमानस को कठिनाई का सामना करना पड़ता था किंतु नए परिवर्तित विधि व्यवस्था में इन समस्याओं को पूरी तरह से हल कर दिया गया हैऔर जीरो एफआईआर को एक अनिवार्य खंड बना दिया गया है। अमित दुबे ने बताया कि रिमांड की अवधि को जिस प्रकार बढ़ाया गया है उसमें मजिस्ट्रेट को अधिकार दिया गया है कि नवीन अवधि में वह पुलिस को रिमांड देना उचित समझते हैं अथवा नहीं उसके अनुसार निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया है जो पूर्व के प्रावधानों से भी काफी भिन्न है और मजिस्ट्रेट के अधिकारों में बढ़ोतरी की गई है । अमित दुबे द्वारा अग्रिम विवेचना में नवीन प्रावधानों में दिए गए नियमावली के विषय में भी चर्चा की गई। जिसमें अग्रिम विवेचना में विशेष अधिकार दिए गए हैंl मुख्य वक्ता द्वारा भरण पोषण के बदले प्रावधानों के विषय में भी चर्चा की गई और विभिन्न विधि व्यवस्थाओं पर विशेष प्रकाश डाला गया जिसमें मुख्य रूप से सत्येंद्र कुमार अंटील बनाम सीबीआई एवं नेहा रजनीश आदि शामिल हैl
उक्त कार्यक्रम का संचालन अनुप पांडेय एडवोकेट द्वारा अध्यक्ष डॉ0 उदयवीर सिंह एवं महामंत्री अजिता पाण्डेय एडवोकेट के मार्गदर्शन में राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।कार्यक्रम में अधिवक्ता बंधु एवं भगिनी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?