आदित्य बिरला ज्वैलरी का उम्दा कारीगरी की विरासत के साथ लखनऊ में खुला पहला स्टोर
आदित्य बिरला ज्वैलरी का उम्दा कारीगरी की विरासत के साथ लखनऊ में खुला पहला स्टोर

By:- Nirjala
लखनऊ(हिन्द भास्कर):- शनिवार को लखनऊ के गोमती नगर में इंद्रिया, आदित्य बिरला ज्वैलरी ने अपने पहले स्टोर का शुभारंभ करते हुए उत्तर प्रदेश में कदम रखा है। यह लॉन्च पूरे उत्तर भारत में ब्रांड के तेजी से विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो इस क्षेत्र के ग्राहकों के लिए पारंपरिक कारीगरी और आज के जमाने के बेहद खूबसूरत डिजाइनों के बेजोड़ संगम की पेशकश करता है।
इस स्टोर को बहुत ही बड़े, सुंदरता और उम्दा तरीके से डिजाइन किया गया है। इस स्टोर में एक विशेष कारीगरी रूम भी मौजूद है, जहाँ इंद्रिया की कारीगरी और इनोवेशन साथ मिलकर इस माहौल में जान डाल देते हैं और ग्राहकों को गहनों का शानदार अनुभव मिलता है। जुलाई के महीने में लॉन्च के बाद से इंद्रिया ने देश भर में 21 स्टोर्स के साथ बड़ी तेजी से अपनी मौजूदगी का विस्तार किया है, जिनमें से दिल्ली में पाँच स्टोर्स, मुंबई एवं हैदराबाद में तीन-तीन स्टोर्स, अहमदाबाद, जयपुर और पुणे में दो-दो स्टोर्स तथा इंदौर, सूरत एवं आंध्र प्रदेश में एक-एक स्टोर शामिल हैं।
लखनऊ में नए स्टोर का शुभारंभ, सही मायने में राष्ट्रीय स्तर पर इंद्रिया के विस्तार में एक बड़ी उपलब्धि है, जो अपनी बेमिसाल कारीगरी को गहनों की परंपरा के लिए मशहूर है इस लिए इस स्टोर को लखनऊ में भी खोला जा रहा है। नवाबों की विरासत के लिए मशहूर ये शहर लंबे समय से बेहतरीन आभूषणों के निर्माण का केंद्र रहा है, जिन पर अवधी और मुगल परंपराओं की खूबसूरत छाप दिखाई देती है।
सोने और कुंदन की कारीगरी में बारीकियों से लेकर सदाबहार पोल्की और मीनाकारी डिजाइनों तक, लखनऊ के गहनों के परंपरा और आज के जमाने की खूबसूरती को शानदार तरीके से जोड़ता है — और यही बात इसे इंद्रिया की कहानी के अगले अध्याय के लिए सबसे बेहतर डेस्टिनेशन बनाती है। खास तौर पर तैयार किए गए 20,000 गहनें और 5,000 से भी ज़्यादा एक्सक्लूसिव डिज़ाइन के साथ, गहनों के पारखी लोगों के लिए इंद्रिया की पेशकश सचमुच बेमिसाल है।
इस लॉन्च के साथ, इंद्रिया लखनऊ में आभूषण प्रेमियों के बीच सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन बनने के लिए तैयार है, जिसने उत्तर भारत के ज़िंदादिल बाज़ार में इसके विकास के लिए मंच तैयार किया है। बेहतरीन गहनों और अनुरूप सेवाओं को ज़्यादा-से-ज़्यादा ग्राहकों तक पहुँचाना ही इस ब्रांड का विज़न है, जिसे इस विस्तार से और बल मिला है।
इस मौके पर इंद्रिया के सीईओ संदीप कोहली ने बताया ,"मौजूदा दौर में आभूषण सिर्फ निवेश का जरिया नहीं रह गए हैं, बल्कि पहचान की अभिव्यक्ति बन गए हैं। इंद्रिया में हम दूसरों से अलग डिज़ाइन, निजी तौर पर दी जाने वाली सेवाओं और आभूषणों पर क्षेत्रीय स्तर के असली प्रभावों पर विशेष ध्यान देते हैं। लखनऊ शहर को अपनी शाही विरासत और कारीगरी के प्रति हमेशा कायम रहने वाले लगाव के लिए जाना जाता है, और इसी वजह से यह हमारे विस्तार के लिए एक स्वाभाविक विकल्प है।
इस शहर में अपने पहले स्टोर के शुभारंभ के साथ, हम इंद्रिया की खास कारीगरी को एक ऐसे बाज़ार में पेश करने के लिए उत्साहित हैं, जो परंपरा के साथ-साथ आधुनिक सुंदरता को भी महत्व देता है। यह लॉन्च विस्तार से हमारे सफ़र में एक बड़ी उपलब्धि है, जो हमारे बेमिसाल कलेक्शन को उत्तर भारत में ग्राहकों के करीब लाएगा। ”इंद्रिया ने अपने सभी ग्राहकों के पंसद का ध्यान रखा हैं। आप को बता दे कि इस स्टोर ने पूरे शहर का दिल चुराया है। भरोसा ही आदित्य बिरला ग्रुप की पहचान है, और अब उसी भरोसे ने लखनऊ में इंद्रिया के पहले स्टोर के साथ बेमिसाल आभूषणों की दुनिया में कदम रखा है।
What's Your Reaction?






