प्रदेश में लागू हुई राहवीर योजना, घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचने वाले को सरकार देगी बड़ा ईनाम
प्रदेश में लागू हुई राहवीर योजना, घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचने वाले को सरकार देगी बड़ा ईनाम

अमिताभ चौबे की रिपोर्ट
लखनऊ(हिन्द भास्कर):- जहां सरकार प्रदेश में नई-नई योजनाओं को लागू कर रही है जिससे प्रदेश के हर जनता को उसका लाभ प्राप्त हो। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई "राहवीर योजना" को अब प्रदेश सरकार ने भी लागू कर दिया।
आप को बता दे कि इस योजना के तहत अगर कोई भी व्यक्ति दुर्घटना में घायल किसी भी व्यक्ति को "गोल्डन-ऑवर" में(यानी 1 घंटे पहले ) अस्पताल या ट्रॉमा सेंटर पहुंचाता है और घायल व्यक्ति की जान बच जाती है तो घायल व्यक्ति को अस्पताल या ट्रामा सेंटर पहुंचने वाले व्यक्ति को सरकार अब 25,000 रुपए का इनाम देगी।
यह योजना लखनऊ के साथ ही साथ पूरे प्रदेश में लागू की गई है। आप को बता दे कि पहले ये पुरस्कार राशि 5,000 थी, जिसे अब सरकार ने बढ़ा कर 25,000 कर दिया गया है। घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर अस्पताल द्वारा पुलिस को सूचना दी जाएगी और इसकी एक कॉपी उस व्यक्ति को भी सौंपी जाएगी जिसने घायल व्यक्ति को अस्पताल या ट्रामा सेंटर पहुंचाया हो।
वहीं पुलिस कलेक्टर को इस संबंध में पत्र लिखेगी और इसके बाद परिवहन विभाग द्वारा मददगार व्यक्ति के बैंक खाते में सीधे राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। सरकार की इस सराहनीय योजना से अब रास्ते में होने वाले दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को काफी मदद मिलेगी।
समाज के हर व्यक्ति का यह दायित्व बनता है कि अगर रास्ते में कोई व्यक्ति घायल हो तो उसे तुरंत अस्पताल या ट्रामा सेंटर पहुंचाया जाए जिससे उसे व्यक्ति की जान बच सके।
What's Your Reaction?






