संभल हिंसा की जांच के लिए सरकार ने न्यायिक जांच आयोग का किया था गठन
संभल हिंसा की जांच के लिए सरकार ने न्यायिक जांच आयोग का किया था गठन

संभल/लखनऊ (हिन्द भास्कर):- एसपी कृष्ण विश्नोई ने बताया कि संभल की घटना के मामले में अपने बयान दर्ज करने के लिए कल लखनऊ जाएंगे। त्रिस्तरीय न्यायिक आयोग के सामने बयान देंगे एसपी कृष्ण विश्नोई साथ ही वह सभी साक्ष्य आयोग को उपलब्ध कराएंगे, जो बवाल से जुड़े उनके पास हैं।
न्यायिक जांच आयोग की ओर से संभल के अलग-अलग दौरे के दौरान सरकारी कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए थे। इसमें डीएम डॉ0 राजेंद्र पैंसिया के भी बयान दर्ज हुए है। वहीं पुलिसकर्मी, जिला अस्पताल के कर्मचारी शामिल हैं। इसके अलावा आम लोगों के भी लिखित बयान लिए जा चुके हैं।
अब लखनऊ बुलाकर बयान दर्ज किए जा रहे हैं। आयोग में रिटायर्ड जज देवेंद्र अरोड़ा अध्यक्ष, पूर्व डीजीपी ए.के जैन और पूर्व आईएएस अमित मोहन प्रसाद सदस्य हैं।
What's Your Reaction?






