सुरक्षा बल अपराध शाखा लखनऊ को मिली बड़ी सफलता

सुरक्षा बल अपराध शाखा लखनऊ को मिली बड़ी सफलता

Apr 14, 2025 - 15:02
 0  58
सुरक्षा बल अपराध शाखा लखनऊ को मिली बड़ी सफलता

By:- Amitabh Chaubey

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- सुरक्षा बल अपराध आसूचना शाखा लखनऊ जंक्शन द्वारा एफ.सी.आई गोदाम कानपुर से पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के पैतीपुर स्टेशन से चोरित रुपए 816000/(आठ लाख हजार रुपए) के साथ रेलवे स्लीपर एवं अभियुक्ततो को गिरफ्तार किया गया।

मिलीं जानकारी के अनुसार 11 अप्रैल को मिली सूचना के आधार पर निरीक्षक अपराध सूचना शाखा लखनऊ की टीम एफ.सी.आई डिपो चंद्री कानपुर कें पास से 02 ट्रक क्रमशः UP 82 AT 3157 पर लदे 105 अदद रेलवे स्लीपर तथा ट्रक संख्या UP 25 DT 1320 पर लदे 150 अदद रेलवे स्लीपर कुल 255 अदद अनुमानित कीमत रुपया 816000/- (आठ लाख सोलह हजार रुपए मात्र)को जप्त कर कुल चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ में पता चला की उक्त रेलवे स्लीपर पैंतीपुर रेलवे स्टेशन के पास से अवैध तरीके से 10 अप्रैल को चुराकर 11अप्रैल को एफ.सी.आई डिपो कानपुर चंदारी कानपुर कैंपस में रैक साइडिंग का निर्माण कर रही कंपनी देवी मां शक्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी को उपलब्ध कराने के लिए पहुंचाए गए थे जो कि बुढ़वल स्थित फैक्ट्री PATIL RAIL इन्फ्रास्ट्रक्चर PVT LTD के नाम से बने फर्जी चालान ड्राइवरों को देकर एफ.सी.आई डिपो चंदारी कानपुर भेजे गए थे।

उपरोक्त के आधार पर निरीक्षक अपराध सूचना शाखा लखनऊ द्वारा वहीं सीज कर बुढ़वल रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बुढ़वल पर मुकदमा अपराध संख्या 03/2025 अंतर्गत धारा 03RP(UP) विरुद्ध अरविंद कुमार आदि के नाम 11अप्रैल को पंजीकृत किया गया, मामले की जांच पोस्ट कमांडर रेलवे सुरक्षा बल बुढ़वल अजमेर सिंह यादव द्वारा की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow