यात्री का खोया बैग मिला ,परिवहन विभाग के टीम को मंत्री ने दी शाबाशी

यात्री का खोया बैग मिला ,परिवहन विभाग के टीम को मंत्री ने दी शाबाशी

Apr 9, 2025 - 12:14
Apr 9, 2025 - 12:49
 0  13
यात्री का खोया  बैग मिला ,परिवहन विभाग  के टीम को मंत्री ने दी शाबाशी

By:- Amitabh Chaubey

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि एक यात्री का खोया हुआ बैग परिवहन निगम के अधिकारियों,कर्मचारियों की मदद से उसे वापस दिलाया गया। उन्होंने बताया कि बैग में नगदी रखा था।

उन्होंने परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर एवं उनकी टीम को बधाई दी। कहा कि यह एक बेहद सराहनीय कार्य है और इससे परिवहन निगम की छवि भी बेहतर होती है। एसएम आगरा तुलाराम वर्मा ने बताया कि 7 अप्रैल को रात लगभग 9 बजकर 22 मिनिट पर मेरे फ़ोन पर आशीष शर्मा यात्री का फोन आया।

शर्मा ने बताया कि मेरा बैग अलीगढ़ डिपो की बस में हाथरस में छूट गया है जिसमें मेरा ढाई लाख रुपए भी रखा है। कृपया दिलाने की मदद करें। मैंने तुरंत सेवा प्रबंधक अलीगढ़ को बताया उन्होंने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अलीगढ़ से बात की और उनसे मैंने भी बात की उनके द्वारा बस के चालक परिचालक से बात की।

बस आगरा आई एस बी टी बस स्टेशन आगरा पर पहुंच चुकी थी।यात्री को उनका बैग सुग्रीव कुमार संविदा चालक एवं विजय सिंह परिचालक द्वारा यात्री का बैग पूरी धनराशि सहित रात लगभग 11 बजे दे दिया गया। वही जब यात्री को अपना बैग मिला तो उस ने परिवहन निगम के मंत्री,सभी अधिकारियों के साथ ही साथ कर्मचारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow