जीएसटी के मुद्दों पर आईआईए का प्रतिनिधि मंडल प्रमुख सचिव, राज्य कर विभाग से मिला

प्रमुख सचिव ने कहा कि GST विभाग के अधिकारियों द्वारा यदि उद्यमियों को अनावश्यक प्रताड़ित / परेशान किया जाना बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Jan 8, 2025 - 23:58
Jan 9, 2025 - 00:12
 0  4
जीएसटी के मुद्दों पर आईआईए का प्रतिनिधि मंडल प्रमुख सचिव, राज्य कर विभाग से मिला

 

• उद्यमी के गाड़ी पकडे जाने, एसआईबी सर्च, ऑडिट या किसी अन्य प्रकार से GST विभाग के किसी भी अधिकारी द्वारा उद्यमियों को नहीं होने देंगे परेशान ।

 

– आईआईए प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई विशेष बैठक में प्रमुख सचिव ने दिया भरोसा। 

 

लखनऊ: हिन्द भास्कर। इंडियन इंडस्ट्रियल एसोसिएशन

(आईआईए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल सहित आईआईए प्रतिनिधिमंडल ने राज्य कर विभाग के प्रमुख सचिव एम. देवराज, आईएएस से मुलाकात कर उद्यमियों को जीएसटी से सम्बंधित हो रही निम्नलिखित समस्याओं को रखा -

1. जीएसटी विभाग द्वारा निर्धारित प्राप्ति की मोबाइल स्क्वाड टीम द्वारा लक्ष्य की प्राप्ति की मानसिकता की समस्या विषयक

2. टैक्स क्रेडिट के बेमेल मुद्दों की समस्या विषयक

3. सिस्टम से स्वचालित जारी नोटिस की समस्या विषयक

4. ऑनलाइन जानकारी प्रदान करने का सीमित विकल्प होने की समस्या विषयक, जिससे विभाग में व्यक्तिगत दौरा सुनिश्चित हो सके

5. एकसमान तथ्यों के लिए विभिन्न जीएसटी विभागों द्वारा एकसमान अवधि के नोटिस जारी किए जाने की समस्या विषयक।

प्रमुख सचिव ने आईआईए के उपरोक्त मुद्दों की गंभीरता को समझते हुए विभागीय कार्यवाही हेतु प्रत्यावेदन को अग्रेसित करते कहा कि जीएसटी विभाग का प्रदेश के किसी भी उद्यमी को प्रताड़ित करने की मंशा नहीं है, बल्कि ईमानदार एवं निष्ठावान उद्यमियों को प्रोत्त्साहित करने का कार्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। फिर भी यदि किसी उद्यमी के गाड़ी पकडे जाने, एसआईबी सर्च, ऑडिट या किसी अन्य प्रकार से जीएसटी विभाग के किसी भी अधिकारी द्वारा प्रताड़ित / परेशान किया जा रहा है तो आईआईए द्वारा इसकी अपने मांग पत्र एवं समस्यों का विवरण प्रस्तुत करने के पश्चात प्रमुख सचिव महोदय ने आश्वस्त किया कि इन मुद्दों पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। वार्ता के समय आलोक अग्रवाल महासचिव आईआईए, अवधेश अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow