राजस्व निरीक्षक के विरुद्ध अधिवक्ता ने दिया धरना

Nov 28, 2025 - 18:50
 0  34
राजस्व निरीक्षक के विरुद्ध अधिवक्ता ने दिया धरना

कैम्पियरगंज, गोरखपुर।बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री मनोज कुमार यादव आज सुबह राजस्व निरीक्षक *अर्जुन प्रसाद* द्वारा धन लेकर गलत सीमांकन आख्या प्रस्तुत करने से वादकारी के साथ हुए अन्नाय के विरोध में उक्त राजस्व निरीक्षक के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने को लेकर धरने पर बैठ गए।जिसकी सूचना मिलते ही बार के अध्यक्ष सुनील प्रकाश मिश्र, जयहिंद,वीरेंद्र कुमार सिंह,संतोष सिंह आदि वरिष्ठ अधिवक्ताओ ने अधिवक्ता श्री यादव की समस्या को संज्ञान लेकर मामले का अविलम्ब निस्तारण कराये जाने का आश्वासन देकर धरना स्थगित करा दिया गया।अधिवक्ताओं ने कहा कि कुछ राजस्व निरीक्षक द्वारा अपने पालतू लोगो के प्रभाव में विना किसी आदेश के मौके पर जाकर जबरन सीमांकन कर क्षेत्र में विवाद उत्पन्न कर रहे है।इसपर भी अधिवक्ताओ का गुस्सा किसी दिन फट सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

KeshavShukla विभिन्न राष्ट्रीय साहित्यिक-सांस्कृतिक मंचों पर साहित्य विमर्श, कविता, कहानी लेखन ,स्क्रिप्ट लेखन, नाटकों का मंचन, रेडियो स्क्रिप्ट लेखन, उद्घोषणा कार्य एवं पुस्तक समीक्षा।