करुणा चैरिटेबल ट्रस्ट ने आयोजित किया निशुल्क नि:संतानता परामर्श शिविर

Sep 27, 2024 - 17:34
Sep 28, 2024 - 16:29
 0  51
करुणा चैरिटेबल ट्रस्ट ने आयोजित किया निशुल्क नि:संतानता परामर्श शिविर

नोवा आईवीएफ की विशेषज्ञ महिला परामर्श चिकित्सक डॉक्टर नेहा सिंह ने दिया परामर्श 

डॉ ० अर्पिता मिश्रा तथा डॉ ० श्वेता पाण्डेय ने भी किया परामर्श में योगदान 

 दिनांक :27 सितंबर 2024

हिन्द भास्कर, गोरखपुर।

गोरखपुर: करुणा चैरिटेबल ट्रस्ट कैम्पियरगंज द्वारा अभय हास्पिटल कैम्पियरगंज में नि:शुल्क नि:संतानता परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर दिनांक 27 सितंबर 2024 शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे से शाम 5 बजे तक चला।

  शिविर में नोवा आई.वी.एफ. की विषेशज्ञ महिला परामर्श चिकित्सक डॉ. नेहा सिंह के  अतिरिक्त डॉ अर्पिता मिश्रा तथा डॉ श्वेता पाण्डेय ने उपस्थित दम्पत्तियों को उचित परामर्श प्रदान किया। बारिश के बावजूद, परामर्श लेने वालों का तांता लगा रहा। शिविर के सफल संचालन में डॉ विष्णु दत्त मिश्र, डॉ अभिनीत बाजपेई एवं आदित्य सिंह का सहयोग रहा। इस शिविर का उद्देश्य नि:संतानता के मुद्दों पर जागरूकता फैलाना और लोगों को आवश्यक परामर्श प्रदान करना था।

  इस शिविर में 60 से 65 दम्पत्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व उनको आवश्यक जानकारी दी गई । इस नि: शुल्क नि:संतानता परामर्श शिविर में करुणा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंधक डॉ अतुल मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया की ट्रस्ट के माध्यम से समय समय से इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इससे लोगों को नि:संतानता के बारे में अधिक जानकारी मिलेगी और वे इसका समाधान ढूंढ पाएंगे। साथ ही समय समय पर आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों का लाभ लोगों को मिल सकेगा। इस अवसर पर  राजीव मिश्रा,आकाश मिश्रा,उमाशंकर , ईश्वर, दिनेश, सोनू,सूरज, अभिषेक तथा शिवचंद, निशा, खुशबू ,नेहा, पूजा सहित करुणा चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। उक्त जानकारी करुणा चैरिटेबल ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार पाण्डेय ने दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow