पं०ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी किसान पीजी कॉलेज आभूराम-तुर्कवलिया गोरखपुर में वितरित हुआ टैबलेट व स्मार्टफोन
स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना निश्चित ही युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बना रही है - ई० ए०एन०त्रिपाठी
हिन्द भास्कर, गोरखपुर।
दिनांक 24 जून 2024 को पं० ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी किसान पीजी कॉलेज आभूराम-तुर्कवलिया गोरखपुर के स्नातक स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों एवं बी एड प्रशिक्षुओं में विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनाने हेतु स्मार्टफोन एवं टैबलेट वितरण किया गया।
युवा देश की शक्ति और उसका भविष्य होते हैं।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत को सोच को सार्थक बनाने हेतु अगर देश का युवा विवेकानन्द जी के विचारों पर चलेगा और उनके विचारों से प्रेरणा लेगा तो हमारा देश शक्तिशाली और विकसित बनेगा इसी सोच को चरितार्थ करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल निर्देशन में स्वामी विवेकानन्द जी के नाम से चल रही स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना निश्चित ही युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बना रही है । यह योजना विकसित भारत संकल्प के लिए निश्चित रूप से प्रभावी होगी।उक्त बातें संस्थान के प्रबंधक ई० ए०एन०त्रिपाठी ने कही।
वितरण कार्यक्रम मुख्य अतिथि प्रबंधक ई० ए०एन०त्रिपाठी, अध्यक्ष प्राचार्य डॉ राम सांवले मिश्र तथा विशिष्ट अतिथि पं० त्रिलोकी नाथ त्रिपाठी किसान इंटर कालेज के प्रधानाचार्य पन्ने लाल गुप्ता के हाथों सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में प्रवक्ता राजीव सिंह, धर्मेंद्र चौहान, ओंकार नाथ त्रिपाठी, अवनेश्वर नाथ त्रिपाठी, श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी ,अमित त्रिपाठी , सुरेन्द्र मिश्र, शिववचन यादव,संदीप तिवारी, शिवम् दूबे, अरविंद मौर्य, डॉ सतीश दूबे विशेष रूप से उपस्थित रहे।
प्राचार्य डॉ राम सांवले मिश्र ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वितरण हेतु प्राप्त 380 स्मार्टफोन एवं 93 टैबलेट में से आज स्नातक एवं बी एड स्तर पर 280 स्मार्टफोन एवं स्नातकोत्तर स्तर पर 51 टैबलेट सकुशल वितरित किए गये। इस कार्यक्रम को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए कार्यक्रम संचालक केशव शुक्ल सहित महाविद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करता हूँ। इस कार्यक्रम की सफलता में अपर जिला अधिकारी प्रशासन पुरूषोत्तम दास गुप्त , ई-डिस्ट्रिक मैनेजर गोरखपुर नीरज श्रीवास्तव एवं गवर्नमेण्ट आई.टी.आई. गोरखपुर के प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव के सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए विशेष रूप से आभार प्रकट करता हूँ। आप सभी का सहयोग सराहनीय रहा।
What's Your Reaction?