हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज बावन बीघा के फार्मेसी विभाग के शिक्षकों ने दिया धरना

Jan 9, 2025 - 22:27
 0  9
हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज बावन बीघा के फार्मेसी विभाग के शिक्षकों ने दिया धरना

हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय बावनबीघा वाराणसी के फार्मेसी विभाग के शिक्षकों ने कॉलेज मैनेजमेंट के खिलाफ दिया धरना, कॉलेज किया बंद। 

हिन्द भास्कर, वाराणसी।

 हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय बावनबीघा वाराणसी के फार्मेसी विभाग के शिक्षकों ने 09 जनवरी 2025 गुरुवार को शिक्षण कार्य से विरत रहकर कॉलेज मैनेजमेंट के खिलाफ धरना दिया। धरने की वजह प्रबंधक द्वारा शिक्षकों के साथ लगातार मनमानी बतायी जा रही है। हमारे प्रतिनिधि से शिक्षकों से हुई बातचीत से पता चला कि शिक्षकों के मानदेय की कटौती मनमाने ढंग से की जा रही है। उनके लिए कोई निश्चित नियम नियमावली अभी तक वर्तमान प्रबंधक द्वारा नहीं निर्धारित की गई है। शिक्षकों की समस्या आकस्मिक अवकाश को लेकर भी है। विभाग में भी आवश्यक उपकरणों, स्मार्ट कक्षाओं के संचालन आदि का अभाव है जिसके लिए वर्तमान प्रबंधक ध्यान नहीं दे रहे हैं। फिलहाल इस धरने का कोई संज्ञान वर्तमान प्रबंधक द्वारा नहीं लिया गया। समस्याओं के स्थायी समाधान होने तक धरने के जारी रहने की उम्मीद है।धरने में फार्मेसी विभाग के सभी शिक्षक सम्मिलित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow