धड़ल्ले से संचालित हो रहे अवैध अस्पताल व पैथोलॉजी क्लिनिक स्वास्थ्य विभाग बना अन्जान

May 18, 2025 - 19:25
 0  18
धड़ल्ले से संचालित हो रहे अवैध अस्पताल व पैथोलॉजी क्लिनिक स्वास्थ्य विभाग बना अन्जान

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कार्रवाई करने में पीछे क्यों ?

 समाजसेवी के आरटीआई कार्यकर्ता कमलेश ने 

 सीएम पोर्टल पर की शिकायत 

हिन्द भास्कर 

 सोनभद्र ।

 जिले में इस समय धड़ल्ले से संचालित हो रहे अवैध अस्पताल पैथोलॉजी व क्लिनिक स्वास्थ्य विभाग को पूरी जानकारी होते हुए भी स्वास्थ्य विभाग अन्जान बना हुआ है।

पूरे जिले भर में जनपद मुख्यालय से लेकर शक्तिनगर, अनपरा तक हजारों अवैध अस्पताल क्लीनिक पैथोलॉजी खुले हुए हैं।ये अवैध अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशनऔर मानकों के खिलाफ चल रहे हैं बल्कि बड़ी संख्या में झोलाछाप भी इलाज कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग इन पर अंकुश लगाने में नाकाम है।जिले में मंडलीय अस्पताल के अलावा सीएचसी, पीएचसी, न्यू पीएचसी और बड़ी संख्या में केंद्र खोले गए हैं। इसके बाद भी प्राइवेट अस्पताल की संख्या तेजी से बढ़ रही है। नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिना मानक के अस्पतालों का संचालन हो रहा है।नगर में कई अस्पताल है एक या दो कमरे में चल रहे है। ऐसे अस्पतालों में आपरेशन से लेकर प्रसव तक हो जा रहा है। व अस्पताल खोलने का मानक भी पूरा नहीं कर रहे, इसके बाद भी उन पर रोक नहीं लग पा रहा है। उनके पास न तो डाक्टर है न प्रशिक्षित स्टाफ है।नगर के धर्मशाला चौक, घोरावल रोड, शीतला मंदिर रोड,यही नहीं सीएमओ ऑफिस के इर्द-गिरद,

रेलवे क्रॉसिंग के इस पार उस पार घुवास रोड,अमोखर चट्टी पर लगभग 6-7की संख्या में अवैध क्लिनिक, तेंदु पुल,सोनवार रोड,नई बाजार लगभग10-12 की संख्या,चतरा बाजार में लगभग 10अवैध झोलाछाप डॉक्टर रामगढ़ बाजार में लगभग 20 से लेकर 25 अवैध झोलाछाप डॉक्टर जिसमें होम्योपैथिक,आयुर्वेदिक डेंटिस्ट इत्यादि सब मिलाकर यही नहीं कुछ लोग मेडिकल स्टोर के अंदर दोनों कार्य कर रहे हैं मेडिकल भी चला रहे हैं अवैध व क्लिनिक भी पन्नुगंज से पनौरा रोड तक लगभग एक दर्जन से भी अधिक अवैध झोलाछाप डॉक्टर, ओईनी बाजार स्थित लगभग 15 से लेकर 20 अवैध झोलाछाप डॉक्टर खलियारी मार्केट में लगभग 25 से लेकर 30 अवैध झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकान चला रहे हैं।जो जनता के पसीने के कमाई को लूट रहे हैं।

 "ग्रामीण क्षेत्र में तो दुकान की तरह खुले है अस्पताल व झोलाछाप क्लिनिक

ग्रामीण क्षेत्र में दुकानों की तरह अस्पताल झोलाछाप क्लिनिक खुले हुए है। इलाज के नाम पर लोगों से मनमानी वसूली की जाती है। साथ ही कई मरीजों मौत इलाज के दौरान मौत भी हो चुकी है। मधुपुर ओवर ब्रिज के नीचे खैरपुर रोड पर सीलथम पटना क्षेत्र में इर्द-गिरद गावं मे लगभग दो दर्जन से अधिक झोलाछाप डॉक्टर इलाज कर रहे हैं।विजयगढ़ किला रोड, धनधरौल बांध के पास से लेकर चुर्क नहर तक लगभग एक दर्जन से भी अधिक झोलाछाप सक्रिय है।मारकुंडी क्षेत्र में मीना बाजार, बाजार व पहाड़ियों में गांव-गांवअवैध झोलाछाप डॉक्टर जनता को लूट रहे हैं।

यही नहीं करगरा,मीतापुर, बसुहारी,सिंदुरिया रोड से लेकर जुगैल रोड से लेकर सेमिया घोरिया तक लगभग 40 से लेकर 50 अवैध झोलाछाप डॉक्टर अपनी अवैध दुकान चला रहे हैं।शाहगंज बाजार के अगल-बगल परासी पांडेय राजपुर रोड से लेकर लगभग गांव-गांव में अवैध झोलाछाप डॉक्टर बैठे हुए हैं। ओदार रोड गुरुवल कोलिया घाट बर्दिया रोड शिवद्वार रोड घोरावल मेन मार्केट से लेकर भुवास कॉलोनी,फुलवारी इन सभी जगहों पर लगभग सैकड़ो अवैध झोलाछाप डॉक्टर बैठे हुए हैं।मधुपुर से लेकर खैरपुर से लेकर करमा बाजार,खैराही ककराही,पगिया लगभग 50 की संख्या में झोलाछाप डॉक्टर बैठे हुए हैं स्वास्थ्य विभाग इन झोलाछाप डॉक्टर पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जिससे यह झोलाछाप जनता के जान माल के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow