ममता चैरिटेबल ट्रस्ट ने बलरामपुर अस्पताल को दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग ,स्ट्रेचर, व्हीलचेयर प्रदान किया

Feb 21, 2025 - 20:11
 0  11
ममता चैरिटेबल ट्रस्ट ने बलरामपुर अस्पताल को दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग ,स्ट्रेचर, व्हीलचेयर प्रदान किया

ममता चैरिटेबल ट्रस्ट कल्याणकारी कार्यों में निरंतर अग्रसर, सेवा सहायता के लिए सदैव तत्पर- डा0 सुशील कुमार निदेशक बलरामपुर अस्पताल।

लखनऊ: हिन्द भास्कर।

गरीबों एवं असहायों के कल्याण का पर्याय बन चुकी ममता चैरिटेबल ट्रस्ट एवं पी0टी0सी0 फाउण्डेशन के संयुक्त प्रयास द्वारा निरंतर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की प्रेरणा से आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता शिविर दिव्यांग कृत्रिम अंग तथा सहायक उपकरण वितरण महाअभियान शुक्रवार को लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल कैसरबाग में व्हील चेयर और स्ट्रेचर वितरण का विशाल शिविर का आयोजन किया । जिसमें हजारों दिव्यांग मरीजों को सुविधाजन्य व्हील चेयर एवं स्ट्रेचर अस्पताल को दिये गये।

वितरण में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डा0 सुशील कुमार निदेशक बलरामपुर अस्पताल ने ममता चैरिटेबल ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहा कि ममता चैरिटेबल ट्रस्ट लखनऊ ही नही बल्कि पूरे भारत की सर्वश्रेष्ठ संस्था है ,जो कोविड काल में जरूरतमंद लोगो राशन उपलब्ध कराना एवं पूरे लखनऊ में सैनीटाईजर,मास्क , नेबुलाइजर मशीन एवं कोविड किट देने का काम रहा हो या शिक्षा के क्षेत्र में किसी गरीब विद्यार्थियों की सहायता करना , अस्पताल में भर्ती मरीजों को ब्लड उपलब्ध कराना, ट्रस्ट ने 24 घंटों की सेवा के साथ जरूरतमंदो के साथ सदैव खड़ी रही है। इसी क्रम में ममता चैरिटेबल ट्रस्ट ने बलरामपुर अस्पताल को व्हील चेयर एवं स्ट्रेचर प्रदान कर दिव्यांग मरीजो एवं असहायों की सहायता की है । आने वाले दिनों में यदि हमारे अस्पताल को किसी और उपकरण की आवश्यकता होगी तो हमारे द्वारा ट्रस्ट से मांग की जायेगी । हमें उम्मीद है कि आपके द्वारा यथा सम्भव मदद की जायेगी।

 ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव मिश्रा ने अपने संबोधन में नर सेवा को नारायण सेवा मानकर सदैव समाज की सेवा संकल्प को दुहराया। लाभार्थियों को संबोधित करते हुए जरुरतमंदों की सदैव सेवा करने तथा दिव्यांगों को कभी भी कोई जरूरत हो तो ममता ट्रस्ट से सम्पर्क करें, ममता ट्रस्टआपके सेवा में सदैव तत्पर है ।ट्रस्ट हमेशा आपके साथ है । लाभार्थियों से ममता ट्रस्ट परिवार से जुड़े रहने के लिए ट्रस्ट के मिस्ड काल मोबाइल नंबर 9415071777 पर मिस काल करके जुड़ने का आह्वान किया।

 इस अवसर पर पी0टी0सी0 फाउण्डेशन की निदेशिका स्मिता अग्रवाल ,सीएमएस डॉ. संजय तेवतिया, अधीक्षक डॉ. हिमाशु चतुर्वेदी ,वरिष्ठ डॉ. ए.पी.सिंह ,फार्मसिस्ट एस.एम.त्रिपाठी बलरामपुर सहायक मुकेश जोशी ,गजानन मिश्रा, सुनील कुमार तिवारी ,वरिष्ठ पत्रकार जितेश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष गौरव पांडे आदि उपस्थिति रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow