सामाजिक समरसता के सच्चे सूत्रधार थे डॉ आम्बेडकर: ई० ए०एन०त्रिपाठी

हिन्द भास्कर, गोरखपुर।
पंडित त्रिलोकी नाथ त्रिपाठी किसान इंटर कालेज आभूराम तुर्कवलिया गोरखपुर में दिनांक 06/12/2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में भारत रत्न डॉ भीम राव आंबेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर याद किया गया।
उक्त कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक ई० ए एन त्रिपाठी ने कहा कि डॉ भीम राव आंबेडकर सामाजिक समरसता के सच्चे सूत्रधार थे। समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिये उन्होनें अपना सारा जीवन समर्पित कर दिया।
प्रधानाचार्य डॉ अशोक द्विवेदी ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों, छुआ छूत, अन्याय, भेद भाव के विरुद्ध बाबा साहेब सदैव मुखर रहे तथा शोषितों, वंचितों के हक की लड़ाई लड़ी। भारतीय समाज सदैव उनका ऋणी रहेगा।
कार्यक्रम को कार्यक्रम अधिकारी डॉ शोभित श्रीवास्तव,भोला व धीरेंद्र मणि त्रिपाठी ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारियों ने अपना अमूल्य योगदान दिया।
What's Your Reaction?






