लगातार आती खांसी को गंभीरता से लें, टी बी की जांच कराएं

Dec 19, 2024 - 17:56
Dec 19, 2024 - 18:49
 0  50
लगातार आती खांसी को गंभीरता से लें, टी बी की जांच कराएं

2025 क्षय रोग मुक्त भारत में मेदांता टी बी फ्री चेकअप का लाभ उठाएं 

हिन्द भास्कर,

लखनऊ।

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिला क्षय अधिकारी के दिशा निर्देशित मेदांता टीबी फ्री चेकअप वैन के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिनहट लखनऊ में निशुल्क जांच शिविर लगाया गया जिसमें ट्रू नोट चेस्ट एक्स-रे शुगर ब्लड प्रेशर की जांच और डॉक्टरों द्वारा उपचार हेतु निशुल्क सलाह दी जाएगी ।स्वास्थ्य विभाग एवं वेदांता फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें अनिमेष कुमार पांडे, विवेक कुमार पांडे, स्टाफ एक्सरे टेक्नीशियन ब्रजमोहन पाल आईटी राहुल कुमार लक्ष्मी नारायण पाल पुष्पेंद्र पाल मौके पर जांच और आईआर में जिसमें सीएचसी चिनहट के टीबी यूनिट के सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर अनूप कुमार द्विवेदी, एसटीसी सीनियर टीबी लैब सुपरवाइजर पीयूष कुमार सिंह, tbhu वेंकटेश तिवारी मौजूद रहे है ।

 वेदांता फाउंडेशन फ्री चेक अप द्वारा चार दिवसीय कार्यक्रम आयोजित है। जिसका यह दूसरा दिन सीएससी चिनहट में आयोजित हुआ । 20 दिसंबर शुक्रवार को कांशीराम आवासीय कॉलोनी चिनहट में शिविर का आयोजन किया गया है जहां पर टीबी से संबंधित सभी जांचें मेदांता फ्री चेकअप वैन में निशुल्क की जाएगी।

विदित हो कि प्रधानमंत्री टीबी (क्षय) मुक्त भारत अभियान के तहत हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड सहित केंद्र सरकार के तमाम कार्यालय में एवं विद्यालयों में टी बी जागरूकता संगोष्ठी फ्री चेकअप कैंप, जागरूकता रैली निकाल कर हर हाल में भारत को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प है।

इसी के तहत लखनऊ चिनहट इलाके में चार दिवसीय टीबी फ्री चेकअप एवं उपचार कैंप लगाया गया है। उक्त के बाबत जिला क्षय रोग अधिकारी(डीटीओ )डॉ. ए के सिंघल ने टीबी के लक्षणों के बारे में जानकारी दी है उन्होंने कहा कि टीबी छुआछूत की बीमारी नहीं है ना तो यह साथ खाने तोलिया या बर्तन साझा करने से फैलती है यह बैक्टीरिया जनित बीमारी है यह संक्रमित व्यक्ति के खांसने व छींकने से फैलती है। जिला क्षय रोग अधिकारी(DTO) डॉ अतुल कुमार सिंघल ने बताया कि प्रधानमंत्री के साल 2025 तक क्षय मुक्त देश के केंद्र और प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में 7 दिसंबर से शुरू किया गया है ।जिसके तहत परिसर में सभी को टीबी रोग़ के लक्षण बचाव और उपचार की जानकारी दी जाएगी शिविर लगाकर टीबी के संभावित लक्षण वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जाएगी और टीबी की पुष्टि होने पर उनका इलाज शुरू किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow