स्काउट एवं गाइड छात्रों में देता है अनुशासन की प्रेरणा:- अखिलेश कुमार सिंह

स्काउट एवं गाइड छात्रों में देता है अनुशासन की प्रेरणा:- अखिलेश कुमार सिंह

Dec 18, 2024 - 23:26
 0  125
स्काउट एवं गाइड  छात्रों में देता है अनुशासन की प्रेरणा:- अखिलेश कुमार सिंह

महाराजगंज(हिन्द भास्कर):- कटहरी विकास खंड निचलौल के श्रीमती गिलासी देवी कन्या इण्टर कालेज बलहीखोर में भारत स्काउट एण्ड गाइड्‌स उत्तरप्रदेश के तत्वाधान में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हुआ।जिसके मुख्य अतिथि थाना प्रभारी कोठीभार अखिलेश कुमार सिंह रहे।

अपने समापन भाषण मे जनता और छात्रों को सम्बोधित करते हुये कहा कि स्काउट एंड गाइड्स छात्रों में अनुशासन एवं कर्तब्य की प्रेरणा देता है, इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर छात्र -छात्रा अपने जीवन में आने वाली सभी कठिनाइयो का सामना कर अपनी मंजिल को आसानी से प्राप्त कर सकते है।

समापन के दिन शिविर संचालक शशांक कुमार गुप्त एवं प्रशिक्षक उमेश कुमार गुप्ता द्वारा स्काउट और गाइड शिविर मे छात्र -छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबंधन, स्वच्छता, शिविर बनाना, समाज सेवा एवं आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जैसे गतिविधियों का हुनर सिखाया गया। अंत में प्रधानाचार्या चंदा प्रजापति ने सभी आगन्तुकों , शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं बच्चों के प्रति आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि छात्र- छात्राएं अपने कौशल और ज्ञान को बढ़ाने के लिए स्काउट गाइड का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने को राष्ट्र निर्माण में समर्पित करें। समापन के अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीराम प्रजापति प्रबन्धक मारकण्डेय चौबे, मनीष, जितेन्द्र, कृष्णमोहन गुप्ता, अशोक, उपेन्द्रनाथ, शोभी, दिवाकर सहित विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow