डिवाइडर तोड़ ट्रेलर ने संगम स्नान को जा रहे कार सवारों को रौंदा 6की गई जान
ट्रेलर ड्राइवर सहित 6 की गई जान 4की हालत नाजुक
वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली गांव के पास की घटना
हिन्द भास्कर ब्यूरो
सोनभद्र ।
कहते हैं मौत और ग्राहक कब आ जाएं कोई नहीं जानता। यहीं घटना रविवार की शाम वाराणसी शक्तिनगर स्टेट हाइवे 5 पर घटित हुई जिसने लोगों की रूह कंपा दी।
वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली गांव के पास रविवार की शाम भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें चोपन सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि चोपन की तरफ से ट्रेलर हाथीनाला की ओर जा रहा था। रानीताली गांव के पास अचानक ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में चला गया। चाय पीकर सड़क की तरफ का रहा एक ट्रक चालक उसकी चपेट में आ गया।
उसी समय हाथीनाला की तरफ से आ रही एक क्रेटा कार भी ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में क्रेटा सवार एक महिला और एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा ट्रक चालक और ट्रेलर के चालक की भी मौके पर मौत हो गई। चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए है।
घटना की सूचना पर पहुंची हाथीनाला और चोपन थाने की पुलिस ने तत्काल बचाव कार्य शुरू करते हुए वाहन में फंसे शव और घायलों को बाहर निकाला। चारों घायलों को चोपन सीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।
क्रेटा सवार छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के निवासी बताए जा रहे हैं जो बसंत पंचमी पर प्रयाग कुंभ स्नान करने जा रहे थे लेकिन होनी तो इस तरह भयावह रूप में रस्ते में आ गई।घटना की सूचना पर डीएम, एसपी, एडीएम सहित अन्य अफसर भी जिला अस्पताल पहुंचे। देर रात तक मृतकों व घायलों की पहचान का प्रयास जारी था। मृतकों में चालक सनाउल्लाह (40) की शिनाख्त हुई है। वह छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज का रहने वाला है। दूसरे मृतक रवि मिश्रा छत्तीसगढ़ पुलिस में दीवान थे
देर रात जिले के आला अधिकारियों ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर कारणों की जानकारी ली।
What's Your Reaction?