विभिन्न मांगों को लेकर अधीनस्थ कृषि सेवा संघ ने बुलन्द की आवाज

हिन्द भास्कर ब्यूरो
सोनभद्र। अधीनस्थ कृषि सेवा संघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय आह्वान पर जनपद शाखा सोनभद्र ने जिलाधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र त्रिपाठी व अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के अध्यक्ष लालबहादुर की अध्यक्षता में कृषि प्राविधिक सहायकों को डिजिटल क्रॉफ्ट सर्वे से मुक्त रखने हेतु ज्ञापन दिया गया l
अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के जिला मंत्री राकेश कुमार ने बताया कि यह कार्य मूलतः राजस्व विभाग का है जिसमें हम कृषि तकनीकी सहायको को जबरन शासन प्रशासन द्वारा बिना किसी सुविधा के डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य थोपा जा रहा हैl मंडल संगठन मंत्री अधीनस्थ कृषि सेवा संघ विंध्याचल मंडल मिर्जापुर उत्तर प्रदेश सर्वेश कुमार सैनी ने बताया कि आगामी 28 को पूरे प्रदेश के कृषि प्राविधिक सहायक कृषि निदेशालय लखनऊ पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे l
ज्ञापन लेने हेतु प्रशासनिक अधिकारी पहुंचकर ज्ञापन प्राप्त किए l इस अवसर पर विकास भारती, अंकुर सिंह, रंजीत, रिवेश, विपिन, रीतु सिंह, अशिमा सिंह, ममता पटेल, सुनीता पाल, इबरान खान, सुरेंद्र यादव, तेजराम गंगवार, रामेश्वर सिंह, विकास प्रताप सिंह, शमशेर बहादुर सिंह, राजेश कुमार, राहुल, चंदन, जितेंद्र, नागेश्वर, चंद्रशेखर सहित आदी लोग उपस्थित रहें l
What's Your Reaction?






