नेहरू इंटर कालेज महोबा की पत्रिका का लोकार्पण कुलपति प्रो शिशिर पाण्डेय करेंगे
हिन्द भास्कर
मिर्जापुर।
महोबा जनपद के नेहरू इंटर कालेज के चार दिवसीय विविध खेलकूद एवं ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं के अंतिम दिन 18 दिसंबर को कालेज की पत्रिका का विमोचन जेआरडी राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शिशिर कुमार पांडेय करेंगे।
कालेज द्वारा जारी आमन्त्रण में बताया गया है कि 15 दिसंबर को सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद 16 दिसंबर को खेलकूद एवं 17 दिसंबर को वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई है।
मिर्जापुर जिले के निवासी कुलपति प्रो शिशिर कुमार पांडेय के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम की जानकारी से जिले के लोग उत्साह में हैं तथा कार्यक्रम में भागीदारी के लिए आतुर है। प्रो शिशिर पाण्डेय हिंदी गौरव से विभूषित मिर्जापुर के डॉ भवदेव पाण्डेय के पुत्र हैं।
कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र तिवारी, प्रबंधक डॉ सतीश गुप्ता एवं डॉ प्रमोद कुमार पाठक सम्पूर्ण आयोजन को सफल बनाने में लगे हैं। विंन्ध्यधाम के लोगों ने कार्यक्रम सफलता की कामना की है।
-विभाव पाण्डेय, मिर्जापुर।
What's Your Reaction?