मण्डल रेल प्रबंधक ने चारबाग़ रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

मण्डल रेल प्रबंधक ने चारबाग़ रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

Apr 30, 2025 - 00:54
 0  5
मण्डल रेल प्रबंधक ने चारबाग़ रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

By:- Amitabh Chaubey

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के रेल प्रबंधक एस. एम. शर्मा ने उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के चारबाग़ रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, गौरव दीक्षित एवं अन्य अधिकारियों के साथ स्टेशन का निरीक्षण कियाI इस निरीक्षण में उन्होंने मुख्य रूप से पार्सलघर का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों का अवलोकन किया साथ ही स्टाफ से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने रेल राजस्व को बढ़ाने के लिए माल यातायात की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख करते हुए वाणिज्य विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को माल यातायात में निरंतर सुधार करते हुए पारदर्शी एवं सुगम नीतियों के आधार पर कार्य करने को निर्देशित किया।

इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय व्यापारियों के साथ उचित सामंजस्य बनाने एवं उनको अधिक से अधिक लाभान्वित करने की कार्यपद्धति अपनाते हुए कार्य करने की सलाह दी।

मण्डल रेल प्रबंधक ने इस अवसर पर पार्सल की बुकिंग के लिए आए रेल उपभोक्ता, स्टेशन पर कार्यरत कुलियों एवं कर्मचारियों के साथ संवाद किया तथा उनकी रेल संबंधी समस्याओं से अवगत होते हुए इनके शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया I इस निरीक्षण कार्यक्रम में स्टेशन निदेशक एवं वाणिज्य विभाग के अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे I

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow