रेलवे सुरक्षा बल की मुस्तैदी से पकड़े गए शराब तस्कर

रेलवे सुरक्षा बल की मुस्तैदी से पकड़े गए शराब तस्कर

Sep 10, 2025 - 11:31
Sep 10, 2025 - 11:39
 0  76
रेलवे सुरक्षा बल की मुस्तैदी से पकड़े गए शराब तस्कर

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोमती नगर के उप निरीक्षक ललितेश कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान ललितेश कुमार सिंह को मुखबिर ने सूचना दी की ट्रेन नंo.15078 जो गोमती नगर से चलकर कामाख्या तक जाती है। इस ट्रेन में कुछ व्यक्ति शराब को पिट्ठू बैग में लेकर बिहार की ओर जाने वाले हैं।

उक्त सूचना पर रेलवे स्टेशन गोमती नगर के प्लेटफार्म नंबर 06 पर गोमती नगर के उप निरीक्षक अमित कुमार साथ स्टाफ व सीआई बी लखनऊ जंक्शन से उप निरीक्षक सुनीत कुमार श्रीवास्तव अपने स्टाफ के साथ निगरानी कर रहे थे इसी बीच मुखबिर द्वारा इशारा कर 03 व्यक्ति को दिखाया गया जो पिट्ठू बैग लेकर आ रहा था जैसे ही b2 कोच में चढ़ने लगा उसी समय उक्त तीनों को वहीं पकड़ लिया गया।

तीनों अभियुक्त के पास से दो-दो पिट्ठू बैग था जिसे खुलवाया गया तो कुल 45 बोतल रॉयल स्टैग शराब 750 ml only sale for Haryana तथा 286 पैकेट टेट्रा पैक ऑफिसर चॉइस शराब मिला उक्त तीनों के पास शराब ले जाने के बाबत कोई भी लाइसेंस नहीं था तीनों ने बताया कि बिहार में शराबबंदी है पैसे की लालच में हम लोग शराब लेकर बिहार जा रहे थे।

अभियुक्त गण का नाम पता निम्नवत है

01. अविनाश पाठक पुत्र हरि गोपाल पाठक निवासी सोनारा रसूलपुर महरुपुर थाना वाल्टरगंज जिला बस्ती उम्र 22 वर्ष

02. नीरज पुत्र राम सुमिरन निवासी कमरौली जिला अमेठी उम्र 25 वर्ष

03. टुनटुन कुमार पुत्र लक्ष्मी राय निवासी वार्ड नंबर 16 लोमतारा थाना टीसीआउटा जिला वैशाली बिहार अभियुक्त अविनाश पाठक उक्त ट्रेन में कोच अटेंडेंट का काम भी करता है परंतु आज उसकी ड्यूटी कोच अटेंडेंट में नहीं लगी थी।

बरामद शराब का विवरण

01 . 45 बोतल ROYAL STAG BARREL SELECT FOR SELE IN HARYANA ONLY 750ML रुपया 750x 45=33750

02. 286 अदद OFFICERS CHOICE ORIGINAL WHISKY टेट्रा पैक रुपया 120X286=34200

Total=67950 बरामद हुआ। उपनिरीक्षक ललितेश कुमार सिंह द्वारा राजकीय रेलवे पुलिस थाना लखनऊ को माल मुलाजिम सहित अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया गया जहां पर मुकदमा अपराध संख्या 442/ 25 अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम 1910 सरकार बनाम अविनाश पाठक आदि दिनांक 08 .09 .2025 पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उप निरीक्षक राजकीय रेलवे पुलिस लखनऊ लोकेंद्र सिंह द्वारा की जा रही है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow