उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के रेलकर्मी को मंडल रेल प्रबंधक ने किया सम्मानित
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के रेलकर्मी को मंडल रेल प्रबंधक ने किया सम्मानित

अमिताभ चौबे की रिपोर्ट
लखनऊ(हिन्द भास्कर):- उत्तर रेलवे लखनऊ के मंडल रेल प्रबंधक, सुनील कुमार वर्मा द्वारा उत्कृष्ट कार्यों में योगदान देने वाले 39 रेलकर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया साथ ही सम्मानित कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक, श्रीमती नीलिमा सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी समर्थ गुप्ता, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रजनीश श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/समन्वय विकास गोयल की उपस्थिति में संपन्न हुआ। सम्मानित किए गए रेलकर्मी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में संरक्षित एवं सुरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने में सराहनीय भूमिका निभाई है। इनके सतर्क प्रयासों से मंडल में संरक्षा मानकों में निरंतर सुधार हुआ है।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि "रेलवे में संरक्षा सर्वोपरि है, और हमारे रेलकर्मी विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा, सजगता और समर्पण के साथ निभाते हैं। ऐसे कर्मठ कर्मचारियों का सम्मान न केवल उन्हें प्रोत्साहित करता है, बल्कि अन्य साथियों को भी प्रेरणा देता है।
What's Your Reaction?






