नेपाल में GEN - Z आंदोलन का तीसरा दिन ,नेपाल में स्थिति तनावपूर्ण
सुशीला कार्की देश की अगली प्रधानमंत्री हो सकती है।
बेरोजगारी,भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया बैन के खिलाफ सड़कों पर उतरे युवा।
काठमांडू में सुरक्षा बढ़ाई गई है, संसद भवन के आसपास सेना की टुकड़ियां तैनात की गई हैं।
राजधानी काठमांडू में 12 सितम्बर तक कर्फ्यू लगाया गया।
श्रीकृष्ण मिश्र हिन्द भास्कर
महराजगंज
पड़ोसी देश नेपाल में सरकार के खिलाफ युवा सड़कों पर हैं। उनकी मांग है कि मौजूदा सरकार को हटाकर नई और अंतरिम सरकार का गठन किया जाए। जो सत्ता में आने के बाद उनके हितों के लिए काम करे। प्रदर्शन कर रहे युवाओं से बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी मांगों पर खुलकर बात की। उनका कहना है कि हमें ऐसी सरकार नहीं चाहिए जो हमें रोजगार तक ना दे सके। सड़कों पर उतरे युवाओं का कहना है कि इस सरकार ने छात्रों और युवाओं पर गोली चलवाई है। ये सरकार हमारे लिए सरकार की तरह नहीं बल्कि आतंकी की तरह काम कर रही है। हमें ऐसी सरकार नहीं चाहिए। हम सत्ता और व्यवस्था बदलने के लिए सड़कों पर उतरें हैं। हम अपना हक लेकर ही मांनेंगे। मंगलवार सुबह से ही नेपाल की संसद के बाहर प्रदर्शनकारी युवाओं की भीड़ एक बार फिर जुटने लगी है। युवाओं का कहना है कि उनका ये प्रदर्शन सरकारी व्यवस्था के खिलाफ है। हम सिर्फ सोशल मीडिया बैन को लेकर सड़कों पर नहीं उतरे हैं। वहीं दूसरी तरफ सरकार को हालात का अंदाजा है। काठमांडू की सड़कों पर मंगलवार सुबह से ही संसद के आसपास सेना और अन्य सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गई है। जिससे सोमवार की तरह सुरक्षा में किसी तरह की चूक ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। एक स्थानीय समाचार पत्र ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया कि उग्र प्रदर्शनों में मृतकों की संख्या बुधवार को बढ़कर 30 हो गई, जबकि 1033 लोग घायल हुए जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।काठमांडू शहर में अगले आदेश तक कर्फ्यू लागू रहेगा। कथित भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों के बीच नेपाली प्रधानमंत्री ने कल इस्तीफा दे दिया था।
संयुक्त राष्ट्र की अपील:-
संयुक्त राष्ट्र ने नेपाल में GEN-Z नेतृत्व वाले प्रदर्शनों के दौरान हुई दुखद मौतों और बढ़ती हिंसा पर गहरी चिंता व्यक्त की है। साथ ही सभी पक्षों से संयम बरतने और संवाद के रास्ते समाधान खोजने की अपील की है।
सुशीला कार्की होंगी अगली प्रधानमंत्री?
सुशीला कार्की देश की अगली प्रधानमंत्री हो सकती है। Gen-Z नेताओं के साथ 5 घंटे तक सुशीला कार्की ने वर्चुअली मीटिंग की। इसके बाद हुई वोटिंग में सुशीला कार्की को 58 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि 35 वर्षीय बालेन शाह को 32 फीसदी ही वोट मिले हैं। सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस रही है।
नेपाल से सटे इलाकों में कड़ी की गई सुरक्षा:-
नेपाल में बिगड़ते हालात और हिंसा की घटनाओं को देखते हुए भारत सरकार ने नेपाल सीमा से सटे इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी है। केंद्रीय एजेंसियों ने बड़ा सुरक्षा अलर्ट जारी करते हुए भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों और स्थानीय पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। वही जिलाधिकारी महराजगंज ने बताया कि नेपाल राष्ट्र मे उत्पन्न हिंसक हालात के दृष्टिगत जिला प्रशासन सतर्क है। सीमावर्ती क्षेत्रों मे नोडल अधिकारियों को नामित किया गया है। लगातार पुलिस और एसएसबी के जवानों द्वारा निगरानी की जा रही है। जनपद मे शांति व सुरक्षा को बनाए रखना प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है।
What's Your Reaction?






