आर टी ई के तहत पात्र नौनिहाल करें नामांकन
श्रीकृष्ण मिश्र
हिन्द भास्कर महराजगंज
शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत जनपद महराजगंज में संचालित निजी विद्यालयों में सत्र 2025-26 के अन्तर्गत नर्सरी एवं कक्षा–1 में निःशुल्क शिक्षा हेतु आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस संदर्भ में जिला बेसिक शिक्षा अधिकार कार्यालय द्वारा आनलाईन नामांकन हेतु आवेदन हेतु तिथि का निर्धारण किया गया है। 01 दिसम्बर 2024 से 19 दिसम्बर 2024 तक नामांकन आमंत्रित किया जा रहा है। पात्र अभिभावक अपने नौनिहालों का नामांकन दिए गए लिंक rte25.upsdc.gov.in द्वारा आवेदन कर सकते हैं।
What's Your Reaction?