एनटीपीसी सिंगरौली ने बिजनेस एक्सेलेन्स अवार्ड्स 2023-24 में जीता स्वर्ण पुरस्कार
हिन्द भास्कर ब्यूरो
सोनभद्र 13/12/24
एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना को 12 दिसम्बर 2024 को कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के कम्यूनिटी डेवलपमेंट श्रेणी (सीएसआर- सीडी) में स्वर्ण पुरस्कार से नवाजा गया है। यह प्रतिष्ठित अवार्ड एनटीपीसी सिंगरौली के सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति सजग रूप से परियोजना के आस पास के स्थानीय समुदायों के जीवनशैली पर सकारात्मक रूप से प्रभाव डालने की दिशा में किए गए प्रयासों की सराहना करता है।
इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के अपर महाप्रबंधक, मानव संसाधन, सिद्धार्थ मंडल ने कहा की, “हमें समुदाय विकास के क्षेत्र में इस अवार्ड को प्राप्त करके अत्यंत गर्व और सम्मान महसूस हो रहा है। यह उपलब्धि हमारी टीम, साझेदारों और समुदाय के लोगों की साझी मेहनत का प्रमाण है। एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट के तौर पर हमारा यह मानना है कि हम जहां भी काम करें, वहां के लोगों की भलाई और उनके विकास में योगदान देना हमारा कर्तव्य है। हम इसे आगे भी इसी तरह जारी रखेंगे।”
ज्ञात हो की एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा महिलाओं व बालिकाओं के सशक्तिकरण, 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाओं का जन-जन तक पहुंच, शिक्षा में छात्रवृत्ति, आर्थिक रूप से तंग जनसमुदाय के आवासों के बुनियादी ढांचे में सुधार और अन्य सामुदायिक कार्यक्रमों के माध्यम से समुदायों की भलाई के लिए कई पहलुओं को विगत कई वर्षों से जारी रखा गया है। इन पहलुओं का मुख्य उद्देश्य भारत माता के घर-घर को रोशन कर समाज के कमजोर वर्गों का उत्थान करना, सामाजिक समावेशिता को बढ़ावा देना और आसपास के क्षेत्रों में दीर्घकालिक बदलाव लाना है।
एनटीपीसी सिंगरौली के डॉ. ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबंधक, सीएसआर विभाग ने इस अवसर पर कहा की, “यह अवार्ड हमें यह विश्वास दिलाता है कि सीएसआर हमारे लिए सफलता का एक अभिन्न हिस्सा है। हमें गर्व है कि हमने सामाजिक उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, लेकिन यह यात्रा यहीं समाप्त नहीं होती। हम अपने प्रयासों को और विस्तार देंगे और समुदायों के लिए एक सकारात्मक शक्ति बने रहेंगे।”
यह उपलब्धि एनटीपीसी सिंगरौली की सामाजिक प्रतिबद्धता को एक नई ऊंचाई प्रदान करती है और यह प्रमाणित करती है कि कंपनी समाज के कल्याण और विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।
What's Your Reaction?