बदलते पारिवारिक मूल्य एवं युवाओं पर इसका प्रभाव: एक सेमिनार का हुआ आयोजन
हिन्द भास्कर, गोरखपुर।
पं. ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी किसान पीजी कॉलेज आभूराम, तुर्कवलिया-गोरखपुर में "बदलते पारिवारिक मूल्य एवं युवाओं पर इसका प्रभाव" विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ राम सांवले मिश्र ने किया।इस सेमिनार में पीजी कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग के छात्रों ने भाग लिया और अपने विचार साझा किए।
सेमिनार की शुरुआत सरस्वती चित्र तथा संस्थापक स्व० पं० त्रिलोकी नाथ त्रिपाठी एवं संरक्षिका स्व० शकुंतला त्रिपाठी के चित्र पर पुष्पांजलि तथा वंदना से हुई, जिसमें अंशिका, माण्डवी, नीतू ने स्वागत गीत कविता तथा संजना ने प्रस्तुत किया। इसके बाद, जानू, दिनेश, सलोनी, गरिमा सिंह, और अनन्त यादव ने विषय पर अपने विचार साझा किए।
अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य ने कहा कि पारिवारिक मूल्यों में बदलाव आया है, जिसका प्रभाव युवाओं पर भी पड़ रहा है। पारिवारिक मूल्यों में बदलाव के कारण युवाओं की सोच और जीवनशैली में भी बदलाव आया है।
डॉ. राजकुमार यादव, श्रीमती अनीता पाण्डेय, और डॉ. सतीश दुबे ने भी विषय पर अपने वक्तव्य दिए। केशव शुक्ल ने सेमिनार का संचालन किया और प्रबंधक ई० ए०एन०त्रिपाठी ने विशेष वक्तव्य दिया।
प्रबंधक ने कहा कि पारिवारिक मूल्यों में बदलाव के कारण युवाओं में आत्मनिर्भरता और स्वतंत्रता की भावना बढ़ रही है, लेकिन साथ ही साथ पारिवारिक मूल्यों की कमी भी देखी जा रही है। यह बदलाव युवाओं के भविष्य के प्रति दृष्टिकोण को भी प्रभावित कर रहा है।
इस अवसर पर पीजी कॉलेज की महिला प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती वन्दना पाण्डेय सहित सभी महिला प्रवक्ता एवं डॉ एस पी एन यादव, राजीव सिंह सहित सभी पुरुष प्रवक्ता एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति बनी रही।
यह सेमिनार युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मंच था, जहां उन्होंने अपने विचार साझा किए और बदलते पारिवारिक मूल्यों के प्रभाव के बारे में जानकारी प्राप्त की।
सामूहिक राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ।
What's Your Reaction?