ब्रह्मलीन महन्त दिग्विजय नाथ एवं ब्रह्मलीन महन्त अवैद्यनाथ की पुण्यतिथि पर आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा
हिन्द भास्कर, गोरखपुर।
गुरू गोरखनाथ विद्यापीठ भरोहिया, पीपीगंज, गोरखपुर में प्रतिवर्ष की भाँति युगपुरुष ब्रह्मलीन महन्त दिग्विजयनाथ जी महाराज की 55 वीं एवं राष्ट्रसन्त ब्रह्मलीन महन्त अवेद्यनाथ जी महाराज की 10 वीं पुण्य तिथि के पावन अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती देवी एवं द्वैय ब्रह्मलीन महाराज जी के छायाचित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर मुख्य वक्ता डा० बलवान सिंह जी ने जीवन के भौतिक तथा आध्यात्मिक आयाम पर प्रकाश डाला । मुख्य वक्ता जी ने जीवन में आध्यात्मिक आयाम पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया । तत्पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अयोध्या धाम से पधारे महन्त राममिलन दास जी ने अपने उद्बोधन में भगवान श्री राम एवं श्री कृष्ण जी के जीवन पर प्रकाश डाला । महन्त जी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में गौ माता की सेवा अवश्य करनी चाहिए। प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार दूबे जी ने अतिथियों के उद्बोधन पर धन्यवाद ज्ञापन दिया एवं उनका सम्मान स्मृति चिह्न एवं अंगवस्त्र भेंट देकर किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम्’ के साथ हुआ। मंच का संचालन विद्यालय की छात्राओं खुशी यादव एवं साक्षी वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक आशुतोष सिंह, सितम आनन्द, कुलदीप तिवारी, नागेन्द्र दूबे, सुश्री संगीता कोरी, पारसनाथ यादव, संदीप कुमार, सत्यप्रकाश मिश्रा, वरूण सन्तोष कुमार, अजय कुमार सहित विद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?