पकड़ा गया बिगड़ैल बन्दर, नागरिकों ने ली राहत की सांस
रिस्क्यू टीम ने बिगड़ैल बंदर को पकड़ा,नागरिकों ने ली राहत की सांस
कैंम्पियरगंज। नगर पंचायत चौमुखा में उत्पात मचाये बंदर को शनिवार को पकड़ लिया गया। खूंखार व उत्पाती बंदर ने एक सप्ताह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर, चौमुखा कस्बा,ब्लाक परिसर, स्टेशन रोड पर राह चलना दुश्वार कर दिया था। कई लोगों को काट कर घायल कर दिया था।इससे आजिज लोग इस बंदर से परेशान हो गए थे। इससे निजात पाने के लिए नगर पंचायत से गुहार लगाई थी। जिस पर नगर पंचायत चौमुखा के चेयरमैन प्रतिनिधि गोपाल सिंह द्वारा शिकारगढ़ से श्रमिक बुलाया गया और दो दिन रेस्क्यू के बाद शनिवार को बंदर पकड़ लिया गया। बंदर पकड़े जाने के बाद नागरिकों ने राहत की सांस ली है।
What's Your Reaction?