बाल दिवस पर विशेष सफाई अभियान का हुआ आयोजन
शिक्षक जो समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभर रहे हैं ऐसे शिक्षकों में ही हैं अराजी सरकार के प्रधानाध्यापक पवन कुमार शुक्ल
नौतनवां महाराजगंज के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय अराजी सरकार में बाल दिवस के अवसर पर एक विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में विद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रधानाध्यापक पवन कुमार शुक्ल ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ स्वयं सफाई अभियान में प्रतिभाग किया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक पवन कुमार शुक्ल ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों को सफाई के महत्व के बारे में जागरूक करना था। उन्होंने कहा कि ऐसा करना उन्हें अच्छा लगता है और इससे विद्यार्थियों में सफाई की आदत विकसित होती है।
इस अवसर पर विद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें अभिभावकों ने भाग लिया। पुरस्कार वितरण समारोह में नितिकेश, अनुज, अमरेश, प्रिया, राधना, प्रीति, सोनम आदि विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार सिंह, सुमित श्रीवास्तव, अर्चना देवी, दिव्या जायसवाल आदि उपस्थित थे। अभिभावकों में महेंद्र मिश्र, परम शीला, राकेश यादव, कुन्ता देवी, ममता देवी आदि उपस्थित थे।
What's Your Reaction?
