4000 दुग्ध समितियों के गठन का लक्ष्य समय से पहले किया जाए पूर्ण:-धर्मपाल सिंह
4000 दुग्ध समितियों के गठन का लक्ष्य समय से पहले किया जाए पूर्ण:-धर्मपाल सिंह
लखनऊ(हिन्द भास्कर):- दुग्ध विकास विभाग की समीक्षा बैठक में मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि जिला योजना अन्तर्गत 220 एवं नन्दबाबा दुग्ध मिशन अन्तर्गत 4000 दुग्ध समितियों के गठन का लक्ष्य को ससमय पूर्ण किया जाए। साथ ही दुग्ध समितियों में दुग्ध उत्पादकों द्वारा विक्रय किए जा रहे दूध की सही नाप तौल एवं उचित मूल्य की पारदर्शी व्यवस्था के लिए आवश्यक उपकरणों की स्थापना दुग्ध समितियों में कराई जाए।
बैठक में बताया गया कि तरल दुग्ध विक्रय 1.96 लाख लीटर प्रतिदिन रहा है जिसे बढ़ाने के लिए मंत्री ने निर्देश दिए । इसके अतिरिक्त उन्होने कहा कि नई दुग्ध समितियों का गठन किया जाए और पुरानी समितियां बंद न होने पाए। पराग के उत्पादों की गुणवत्ता बेहतर है जिस से जनमानस का भरोसा पराग पर है। उत्पादन के साथ ही समुचित एवं सुनियोजित वितरण की व्यवस्था भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। बैठक में मार्केटिंग में वृद्धि किए जाने के सम्बन्ध में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि क्विक कामर्स के माध्यम से पराग डेयरी वाराणसी द्वारा स्वीगी एवं पराग डेयरी लखनऊ द्वारा फ्लिपकार्ट के माध्यम से उपभोक्ताओं को दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थ की बिकी प्रारम्भ की जा चुकी है।
जिला योजना एवं भारत सरकार की एनपीडीडी योजना अर्न्तगत दुग्ध उत्पादकता एवं उत्पादन में वृद्धि के लिए कृषकों / दुग्ध उत्पादकों को जागरूक किए जाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे कृषक / दुग्ध उत्पादक अधिक दुग्ध उत्पादन करते हुए अपनी आय में वृद्धि कर सकेंगे। मई 2025 में दुग्ध संघों का औसत दुग्ध उपार्जन 3.12 लाख किग्रा प्रतिदिन जो गत वर्ष से 13 प्रतिशत अधिक रहा है जिसे बढ़ाने के लिए दुग्ध विकास मंत्री द्वारा निर्देश दिए गए।
वर्ष 2025-26 में 20 मई 2025 तक 246 समितियों का गठन एवं 73 समितियों का पुनर्गठन किया जा चुका है। इससे क्षेत्र के दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को उचित मूल्य पर दुग्ध विक्रय कर सकेंगे एवं दुग्ध व्यवसाय के रूप में रोजगार के अवसर सृजित होगें। बैठक में प्रबन्ध निदेशक, पीसीडीएफ वैभव श्रीवास्तव,एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
