गाजीपुर जिले में हुई विद्युत दुर्घटना का मंत्री ए0के0 शर्मा ने लिया संज्ञान, घायलों का उपचार कराने का दिया निर्देश

गाजीपुर जिले में हुई विद्युत दुर्घटना का मंत्री ए0के0 शर्मा ने लिया संज्ञान, घायलों का उपचार कराने का दिया निर्देश

May 22, 2025 - 12:20
 0  36
गाजीपुर जिले में हुई विद्युत दुर्घटना का मंत्री ए0के0 शर्मा ने  लिया संज्ञान, घायलों का उपचार कराने का दिया निर्देश

निर्जल चौबे की रिपोर्ट

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा ने गाजीपुर जिले के मरदह थाना के अंतर्गत नरवर गांव के एक घर में बुधवार की सुबह एक धार्मिक कार्यक्रम के के दौरान हरे बांस को जमीन में गड़ते वक्त बांस का ऊपरी सिरा ऊपर से जा रहे हाई टेंशन लाइन से टकरा गया जिस वजह से बांस गाड़ रहे 4 लोगों करंट की चपेट में आ गए।

जिस से उन की आकस्मिक मृत्यु हो गई और 3 लोगों के घायल होने पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और पीड़ित परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। ए0के0 शर्मा ने कहा है कि इस दुखद घटना की विस्तृत जांच करके आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने घटना की जानकारी मिलते ही एमडी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम, जिलाधिकारी गाजीपुर, जिलाधिकारी मऊ तथा एमडी विद्युत उत्पादन निगम से सम्पर्क कर घटना से प्रभावित लोगों की हरसम्भव मदद करने तथा घायलों का बेहतर उपचार कराने के निर्देश दिये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow