स्टेट ताइक्वांडों चैम्पियनशिप के विजेता खिलाडियों को किया गया सम्मानित
स्टेट ताइक्वांडों चैम्पियनशिप के विजेता खिलाडियों को किया गया सम्मानित

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- ममता चैरिटेबल ट्रस्ट लखनऊ गरीबो एवं असहायों की सेवा के लिए हर क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान करती आ रही है। उसी क्रम में 21 मई 2025 को विकास नगर स्थित शहनाई गेस्ट हाउस में ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी एवं लखनऊ ताइक्वांडों एसोसिएशन के चेयरमैन राजीव मिश्रा द्वारा 4th यू०पी० स्टेट ताइक्वांडों चैम्पियनशिप 16 से 18 मई 2025 में विजेता खिलाडियों का उत्साहवर्धन एवं सम्मानित किया गया।
खिलाडियों को सम्मानित करते हुए राजीव मिश्रा ने प्रतियोगिता के विजेताओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की और भविष्य में खिलाडियों के लिए हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। राजीव मिश्रा ने कहा ममता चैरिटेबल ट्रस्ट हर क्षेत्र में अपना सहयोग करती आ रही है और आगे भी सहायता करती रहेगी। नेशनल में चुने गये खिलाडियों सना शर्मा, अदिति शुक्ला गोल्ड, और शाम्भवी जमवाल सिल्वर को सम्मानित किया गया।
सम्मान कार्यक्रम में लखनऊ ताइक्वांडो एसोसिएान के सेक्रेटरी व कोच रिजवान अहमद, एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी अभयराज, ट्रस्ट के सदस्य व मीडिया प्रभारी शशिकांत शुक्ल उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






