विश्व का विशालतम युवा संगठन है एनसीसी: कमांडेंट कर्नल जयवीर सिंह
गोरखपुर 12 दिसम्बर
छात्र सैनिक शिविर के अनुदेशों को आत्मसात कर राष्ट्र के सम्मुख चुनौतियों को स्वीकार करें जिससे शिविर की अवधारणा पुष्ट और प्रमाणित हो सके।
उक्त विचार 45वीं यू०पी० एन० सी० सी० वटालियन के तत्वावधान में रेलवे सुरक्षा विशेष प्रबल द्वितीय वाहिनी रजही गोरखपुर में आयोजित दस दिवसीय शिविर के उद्घाटन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि कैम्प कमांडेन्ट कर्नल जयवीर सिंह सेना मेडल सम्बोधित कर रहे थे।
कर्नल सिंह ने कहा एन० सी० सी० विश्व का विशालतम युवा संगठन है जिसका प्रशिक्षण - पाठ्यक्रम सुव्यवस्थित आधार पर युवाओं को पाठ्यक्रम एवं प्रशिक्षण के अनेक सैन्य एवं असैन्य विधाओं के आधार पर युवाओं के सम्पूर्ण व्यक्तित्व की सर्जना करता है - जिससे वे राष्ट्र के तमाम चुनौतियों को स्वीकार कर उसकी मुख्य धारा संवाहक बनते है । कमान प्रमुख कर्नल सिंहने कहा 450 युवा एवं 200 युवतियों का यह शिविर भारतीय थल सेना के मौलिक सोपान पर आधारित है जहा छात्र सैनिक - ड्रिल- मानचित्र अध्ययन - शस्त्र ज्ञान एवं उनका संचालन - दुश्मन के क्षेत्रों एवं एम्बूश दूरविन एवं कम्पास के माध्यम से लक्ष्य गमन आदि अनेक सैन्य विधाओं का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
उन्होने कहा कि एन० सी० सी० का प्रशिक्षण न सिर्फ सैन्य जीवन का मार्ग प्रशस्त करता है अपितु उच्च कोटि का अनुशासन एवं व्यवस्थित दिनचर्या से असैन्य जीवन की प्रतिमान आधार शिला रखता है । प्रातः काल - पी०टी० परेड से लेकर सायं काल तक एक व्यवस्थित जीवन शैली का बोध करता है।
एन॰ सी॰ सी॰ के उद्देश्य एकता और अनुशासन की विस्तार से चर्चा करते हुए कमान प्रमुख ने कहा यह दो उद्देश्य परिवार से लेकर राष्ट्र तक प्रासंगिक है इसके बिना कोई परिवार समाज और राष्ट्र प्रगति नही कर सकता।
आज गिरता हुआ अनुशासन - एकता के विरुद्ध विदेशी षणयंत्र एक बहुत बड़ी चुनौती है जिसके विरुद्ध हमे सचेष्ट होना होगा तभी इस तरह के प्रशिक्षण की सार्थकता है । उपकमान प्रमुख लेफ्टिनेंट कर्नल अमित कुमार सिंह ने सैन्य रीति रिवाज से सजे समारोह मे कमान प्रमुख कर्नल जयवीर सिंह सेना मेडल का विभिन्न पदक्रम के अधिकारियों के साथ स्वागत किया। इस अवसर के दूसरे सत्र में इंटर बटालियन वाद विवाद प्रतियोगिता भी सम्पन्न हुई जिसमे प्रतिभागियो नें निर्धारित विषय के पक्ष एवं विपक्षअत्यन्त तर्कपूर्ण ढंग से अपना अपना विचार रखा जिसका उपस्थित प्रतिभागियों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
निर्णयाक मण्डल ने श्रेष्ठता के आधार पर प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान की घोषणा किया ।
इस अवसर पर डिप्टी कैम्प कमांडेंट ले॰ कर्नल अमित कुमार सिंह, मेजर मोहित कुमार, कैप्टेन वाहिद अली, प्रथम ऑफिसर हरिलाल, द्वितीय ऑफिसर अनिल कुमार, सूबेदार मेजर राकेश कुमार, जी सी आई शीलू मिश्रा, दयानंद, मनोज कुमार, संजय प्रजापति सहित कैडेट उपस्थित थे।
What's Your Reaction?
