कुंभ मेले के बाद मिर्जापुर जिले में बनेंगे पैंटून ब्रिज

नगर विधानसभा में शिलान्यास कर चुके हैं नगर विधायक
नेवढ़िया घाट पर लगाने की पैरवी करेंगी मझवां विधायक
भटौलीघाट से आमघाट सड़क के निर्माण की शुरुआत इस वित्तीय सत्र में संभव है
सलिल पाण्डेय/हिन्द भास्कर
मिर्जापुर।
भटौली घाट पर पक्के पुल के बाद यहां का पैंटून ब्रिज डीएम बंगले के निकट कंपनी घाट के लिए स्वीकृत किया गया है, जिसका शिलान्यास नगर विधायक ने बीते वर्षों में कर दिया था लेकिन पीपे न मिलने की वजह से ब्रिज नहीं बन पाया था।
कुंभ के बाद बनेगा कंपनीघाट पर पैंटून ब्रिज
नगर विधायक रत्नाकर मिश्र के प्रयास से स्वीकृत इस पुल का शुभारंभ कुंभ मेले के बाद होगा। इस संबन्ध में जब PWD के चीफ इंजीनियर ए के द्विवेदी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुंभ मेले के बाद जो पीपे खाली होंगे, उसे यहां लगाया जाएगा।
नई मांग कि नेवढ़िया घाट पर भी पैंटून ब्रिज बने
पहले से क्षेत्रीय जनता नेवढ़ियाघाट पर पैंटून ब्रिज की मांग कर रही थी। इस संबन्ध में दोबारा विधायक का चुनाव जीतीं शुचिस्मिता मौर्य से 28 दिसंबर, शनिवार को पब्लिक की ओर से नेवढ़िया घाट पर पुल की बात कही गई तो उन्होंने कहा कि वे इसके लिए PWD के उच्च अधिकारियों एवं शासन स्तर पर बात कर नेवढ़िया घाट पर भी पुल स्थापित कराएंगी।
दर-असल कुंभ में कई पैंटून ब्रिज बने हैं। मेले के बाद यदि सक्रियता बनी रही तो नेवढ़िया घाट पर पुल बनने में दिक्कत नहीं आएगी। क्षेत्रीय विधायक का संदेश PWD के उच्च अधिकारियों को दिए जाने पर चीफ इंजीनियर श्री द्विवेदी ने कहा कि विधायक की मांग को विभाग गंभीरता से लेगा ।
भटौलीघाट से आमघाट बाईपास रोड के संबन्ध में चीफ इंजीनियर श्री द्विवेदी ने कहा कि सरकार द्वारा शासनादेश होने के बाद इस पर कार्य शुरू होगा। इस संबन्ध में क्षेत्रीय विधायक शुचिस्मिता मौर्य ने आश्वस्त किया कि वे इसके लिए हर स्तर पर पैरवी करेंगी तथा दोनों कार्यों पर इसी वित्तीय सत्र से कार्य शुरू कराएंगी।
What's Your Reaction?






