बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ गोरखपुर में महापंचायत
अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने आंदोलन को दिया नैतिक समर्थन
कर्मचारियों में आक्रोश
गोरखपुर। बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ मुख्य अभियंता विद्युत कार्यालय के सामने आज बिजली विभाग के कर्मचारियों ने महापंचायत का आयोजन किया। इसमें सरकार के फैसले के खिलाफ कर्मचारियों का आक्रोश साफ झलक रहा था। अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने भी इस आंदोलन को नैतिक समर्थन दिया।
महापंचायत को संबोधित करते हुए अटेवा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने कहा कि सरकार का यह फैसला कर्मचारियों के हितों पर सीधा हमला है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से एकजुट होकर विरोध करने की अपील की। कर्मचारी नेताओं अर्जुन गुप्ता, राजकुमार, विरेन्द्र प्रसाद और सुरेश सिंह ने कहा कि यदि सरकार निजीकरण का फैसला वापस नहीं लेती, तो कर्मचारी सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।
महापंचायत में सरकार से अपील की गई कि बिजली विभाग के निजीकरण का फैसला वापस लिया जाए और कर्मचारियों के हितों की रक्षा की जाए।
What's Your Reaction?