साप्ताहिक राशिफल 11 नवंबर से 17 नवंबर 2024

Nov 9, 2024 - 17:41
 0  111
साप्ताहिक राशिफल 11 नवंबर से 17 नवंबर 2024

क्या कहते हैं- आपके ग्रह

11 से 17 नवम्बर 24

    इस सप्ताह ग्रहों का गोचर ।

सूर्य तुला में , 16 को सुबह 07.41 से वृश्चिक राशि में ।

 चंद्रमा कुंभ राशि में ।

 12 को अर्धरात्रि पश्चात् 2.22 से मीन राशि में । 14 को सुबह 3.12 से मेष राशि में । 

 16 को सुबह 3.17 से वृष राशि मेंं।

 मंगल कर्क में ।

 बुध वृश्चिक राशि में ।

बृहस्पति वृष राशि में । शुक्र धनु में । 

 शनि कुंभ राशि में 15 नवम्बर को शाम 0751 बजे से मार्गी ।

 राहु मीन , और केतु कन्या राशि में।

   जानते हैं कैसे रहेंगे ये ग्रह आपकी राशि के लिए।

1- मेष राशि 

   मेष राशि के लोगों का समय अच्छा चल रहा है। जो पहले दिन तक रहेगा । पिछली परेशानियां खत्म होंगी। इस दौरान जरूरी काम पूरे करना आवश्यक होगा। रोजगार में वृद्धि होगी और नौकरी में लाभ होगा। 

      लेकिन मंगलवार-बुधवार में समय थोड़ा विपरीत रहने वाला है। काम में मन नहीं लगेगा और न चाहते हुए भी धन का खर्च बढ़ेगा। इस कारण थोड़ा तनाव भी रहेगा।

 गुरुवार-शुक्रवार में आपका समय अच्छा रहेगा। मित्रों और परिवार के साथ अधिक समय बिताएंगे । नई योजनाएं बनेंगी । महिलाओं और विद्यार्थियों के लिए भी समय अच्छा है । यात्रा के कार्यक्रम बनेंगे । शनिवार-रविवार को आपसी सम्बन्धों में मधुरता बना कर रखें । भोजन सुपाच्य करें । मौसमी बीमारियों से सावधान रहें।

हनुमान जी की आराधना लाभकारी रहेगी।

2- वृष राशि

       वृष राशि वालों के लिए पहले दिन से ही अच्छा समय प्रारंभ हो गया है । ऐसा बुधवार तक है ।

जो आपके लिए कार्य व्यापार की दृष्टि से बेहतरीन रहेगा, इसलिए पिछले रुके हुए कामों को जल्दी से पूरा करें।

     लोगों का सहयोग मिलेगा और कार्यक्षेत्र में आपकी प्रशंसा होगी । दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। पुराने रुके हुए कार्य पूरे होने से प्रसन्नता बढ़ेगी। 

गुरुवार-शुक्रवार मेंं सोच समझकर आवश्यक कार्य करें। यात्रा में सावधानी बरतें। अधिक धन खर्च करने से बचें।

   धैर्य रखें शनिवार सुबह से आगे तक समय आपके मन के अनुकूल प्रारंभ हो रहा है ।

   महिलाओं को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी।

 छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए कहीं से अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं। 

अधिक लाभ के लिए मां दुर्गा की आराधना करें।

3- मिथुन राशि

   मिथुन राशि के जातकों को पहले दिन तक आवश्यक कार्यों को थोड़ा सावधानी पूर्वक करना होगा । क्योंकि इस बीच कोई न कोई परेशानी वाली स्थितियां उत्पन्न होती रहेंगी। सेहत पर ध्यान दें।

 पैरों में दर्द हो सकता है। लोगों से विवाद से बचें। जानवरों से दूर रहें। बच्चों के साथ तालमेल बनाए रखें। मन में भय बना रहेगा ।

       थोड़े धैर्य की आवश्यकता है। क्योंकि इसके बाद यानि मंगलवार से शुक्रवार तक का समय आपके लिए लाभकारी रहेगा, व्यवसायी और नौकरीपेशा जातकों को नए समाचार मिलेंगे। काम में बढ़ोतरी से मन प्रसन्न रहेगा। निवेश से भी लाभ होगा।

अगर कोई बेरोजगार है तो उसे भी मौका मिलेगा।

शनिवार से रविवार तक ज़रूरी कामों को सावधानी पूर्वक करें । धन खर्च के मुताबिक लाभ कम होने से मन दुःखी रहेगा ।

महिलाओं को अपने पारिवारिक जीवन पर ध्यान देना चाहिए।

    विद्यार्थियों को चंचलता छोड़कर अपने काम के प्रति गंभीर होना आवश्यक होगा। 

गणपति की आराधना करें।

4- कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए जरूरी कार्यों में सावधानी बरतना होगा ।

  क्योंकि पहले दिन यानि सोमवार से लेकर बुधवार तक का समय कुछ मामलों में ठीक नहीं रहेगा । सेहत पर ध्यान दें। वाद-विवाद से बचें। अधिक मेहनत करने पर भी मन के अनुकूल लाभ नहीं होने से चिंता बढ़ेगी ।

कार्यस्थल पर अपने मातहतों को प्रोत्साहित करें, उन पर अनावश्यक क्रोध करना उचित नहीं होगा।

     थोड़ा धैर्य रखें , गुरुवार से आगे रविवार तक का समय आपके मन के अनुकूल प्रारंभ हो रहा है। कार्य, व्यापार में वृद्धि होगी। नये अनुबंध होंगे जो आगे लाभ देंगे ।

महिलाओं के लिए जरूरी होगा कि वे अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें और अत्यधिक मानसिक चिंता से बचें।

विद्यार्थियों को शुभ समाचार प्राप्त होंगे।

 भगवान शिव की आराधना करना लाभकारी रहेगा।

5- सिंह राशि

    सिंह राशि वालों के लिए समय अच्छा चल रहा है । जो पहले दिन तक कई तरह से अच्छा जाएगा।

   शरीर स्वस्थ रहेगा, धन में वृद्धि होगी और आपके विरोधी दूर होंगे।

जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा और उनके नाम पर कोई व्यापारिक योजना भी बन सकती है। समय का सदुपयोग करें।

मंगलवार से शुक्रवार के दिनों में आपको थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। कामकाज को लेकर मन में भ्रम की स्थिति रहेगी।

    जिससे चिंता बढ़ेगी। इसलिए मन को इधर-उधर भटकने से बचाएं । धैर्य रखें और अध्यात्म का सहारा लें। सोच समझ कर धन खर्च करें। स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें ।

शनिवार से समय आपके अनुकूल शुरु हो रहा है । प्रतिष्ठा बढे़गी ।

व्यापारिक कार्यों में महिलाओं की रुचि बढ़ेगी। विद्यार्थियों को उनकी मेहनत के अनुसार सफलता मिलेगी।

     भगवान विष्णु की आराधना से लाभ होगा।

6- कन्या राशि

    कन्या राशि के जातकों के लिए महत्वपूर्ण कार्यों मेंं लाभ का समय चल रहा है । सोमवार से बुधवार तक का समय व्यापार और नौकरी पेशा के लिए मन के अनुसार रहेगा। कारोबार बढ़ाने के नए अनुबंध हो सकते हैं।

     परिवार में सभी का सहयोग मिलेगा।

लेकिन गुरुवार से रविवार तक का समय थोड़ा परेशानियों वाला रहेगा । प्रतिकूल यात्रा तथा धन अधिक व्यय होने से मन दुःखी रहेगा ।

 जरूरी काम सोच-समझकर करें और लंबी यात्राओं में सावधानी बरतें। ऐसे में धैर्य और आध्यात्म का सहारा लेना चाहिए ।

 गणपति की आराधना से लाभ होगा।

7- तुला राशि

 तुला राशि वालों के लिए समय प्रतिकूल चल रहा है। जो पहले दिन तक रहेगा । अतः जरूरी काम सोच समझकर करें।

 स्वास्थ्य के मामले में समय कुछ ठीक नहीं रहेगा। मन में भय बना रहेगा। अपनों से मनमुटाव भी हो सकता है।

व्यवहार में संतुलन बनाकर बड़ों की सलाह मानने से कुछ लाभ हो सकता है।

   मंगलवार से शुक्रवार तक का समय कार्य व्यवसाय में वृद्धि का है। सेहत अच्छी रहेगी, कहीं दूर की यात्रा की भी योजना बन सकती है।

परिजनों में उत्साह का वातावरण रहेगा और शुभ कार्यों की योजना बनेगी। 

लेकिन समय का भरपूर सदुपयोग करें । 

  क्योंकि शनिवार से रविवार तक का समय कुछ बाधाओं वाला शुरू हो रहा है ।

   महिलाओं को भ्रम से बचना चाहिए । कार्यक्षेत्र तथा परिवार में सामन्जस्य बना कर रखें । विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है।

मां लक्ष्मी की आराधना लाभकारी रहेगी।

8- वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लिए समय प्रतिकूल परिस्थितियों वाला है । अतः सोमवार से बुधवार तक काम में कुछ रुकावट आएगी।

   यात्रा में परेशानी हो सकती है। अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें और यदि आवश्यक न हो तो अधिक धन खर्च नहीं करें।

महिलाओं को मन की एकाग्रता बनाए रखनी चाहिए और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए।

    गुरुवार से आगे रविवार तक का समय आपके मन के अनुकूल हो रहा है। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और धन लाभ के अवसर मिलेंगे ।

कार्य व्यवसाय में में मनोनुकूल वातावरण बना रहेगा ।

 विद्यार्थियों को शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

हनुमान जी की आराधना लाभकारी रहेगी।

9- धनु राशि

   धनु राशि वालों के लिए

  पहले दिन तक का समय धन और प्रतिष्ठा मेंं वृद्धि का रहेगा। मन में आए विचारों को आप आगे बढ़ा सकते हैं।

   आप उन पर काम कर सकते हैं। समय अनुकूल है अतः इसका सदुपयोग करें। क्योंकि इसके बाद मंगलवार से शुक्रवार के बीच आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा। यदि आवश्यक न हो तो अधिक धन खर्च नहीं करें।

आध्यात्म का सहारा लें ।

   मन में कुछ अशांति रहेगी, पेट में गैस की समस्या रहेगी। बुजुर्गों में घुटनों का दर्द बढ़ सकता है।

शनिवार से कार्य व्यवसाय में पुनः प्रगति प्रारंभ हो जाएगी ।

महिलाओं को परिवार के सदस्यों के साथ तालमेल बनाकर रखना आवश्यक होगा। बड़ों की सलाह से उन्नति होगी।  

विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है।

     भगवान विष्णु की आराधना लाभकारी रहेगी।

10- मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए पहले दिन ज्यादा आराम करने के बजाय जरूरी काम निपटाते रहना आवश्यक होगा ।

 इस बीच मन में कुछ बेचैनी रहेगी । गरिष्ठ भोजन स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं रहेगा।

मंगलवार-बुधवार का समय धन लाभ के लिए अच्छा है।

 मन प्रसन्न रहेगा और कई दिनों से रुके हुए कार्य पूरे होंगे। कार्य व्यापार और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । अच्छे समय का सदुपयोग करिए । 

    क्योंकि गुरुवार से रविवार तक में समय थोड़ा प्रतिकूल रहेगा।

सेहत के लिए नियमित व्यायाम जरूरी होगा।

 धैर्य और अध्यात्म से मानसिक परेशानियों से दूर हो सकते हैं। 

महिलाओं का मन अधिक धन खर्च करने में लगेगा। लेकिन यात्रा के दौरान सावधान रहें।

   विद्यार्थियों को मन के अनुसार सफलता मिलेगी। 

     भगवान शिव की आराधना करना लाभकारी रहेगा।

11- कुंभ राशि

कुम्भ राशि के जातकों के लिए सप्ताह मिला - जुला परिणाम वाला रहेगा । पहले दिन तक का समय उत्तम रहेगा। पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति होगी। कहीं छोटी यात्रा हो सकती है । मित्रों का सानिध्य मिलेगा । 

मंगलवार-बुधवार में भोजन सादा रखा जाए तो अच्छा रहेगा। अच्छे विचारों वाले दोस्तों की संगति करने की कोशिश करें और मन में चिड़चिड़ापन पैदा न होने दें।

 गुरुवार-शुक्रवार के समय में मान-सम्मान और

कार्य व्यवसाय में वृद्धि होने से अच्छा वातावरण बनेगा। इस बीच रूके हुए कार्य तेजी से पूरे होंगे । अनुकूल परिस्थितियों में समय का भरपूर उपयोग करना चाहिए ।

शनिवार से समय प्रतिकूल हो सकता है । स्वास्थ्य का ध्यान रखें , मौसमी बीमारी से सतर्क रहें । मन अज्ञात कारणों से बेचैन रहेगा ।

   महिलाओ को चाहिए कि जरूरत पड़ने पर जीवनसाथी या परिवार के बड़े बुजुर्गों की सलाह लें। क्रोध और भ्रम से बचें ।

 भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना से लाभ होगा।

12- मीन राशि

मीन राशि वालों का भी यह सप्ताह मिश्रित फल वाला रहेगा।

 पहले दिन मान-सम्मान की चिंता अधिक रहेगी। अगर आप परिश्रम करते हैं तो आपको कुछ लाभ मिल सकता है । लेकिन अधिक धन खर्च करने से बचें।

थोड़ा धैर्य रखें क्योंकि मंगलवार-बुधवार मेंं आपका समय पहले से काफी बेहतर रहेगा। घरेलू कार्यों में रुचि रहेगी। अधिकतर आप आराम करेंगे। जीवनसाथी और मित्रों से भी सहयोग मिलेगा।

  गुरुवार-शुक्रवार के समय में लोगों से बातचीत में शिष्टाचार बनाए रखें। यह आपके लिए भविष्य में उपयोगी होगा। भोजन मौसम के अनुसार सुपाच्य करें ।

    शनिवार से रविवार तक का समय आपके लिए अनुकूल रहेगा , प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और लाभ होगा ।

 महिलाओं को जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहिए। शानोशौकत में धन व्यय होगा । अधिक भावुकता में अप्रिय निर्णय लेने से बचें ।

 विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर थोड़े चिंतित हो सकते हैं।

 विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ लाभकारी रहेगा।

अगला राशिफल

18 नवम्बर को ।

तब तक ,

 स्वस्थ रहें-सुरक्षित रहें ।

शुभम् भवतु ।

डॉ. ए. के. पाण्डेय

पुणे - 7574885030

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow