कैसा रहेगा मिथुन राशि वालों के लिए नववर्ष 2025
धैर्य के साथ कदम बढ़ाएं मिथुन राशि के लोग... नौकरी वालों का सम्भव है प्रमोशन
___कैसा रहेगा आपका नव वर्ष 2025 वार्षिक राशिफल में मिथुन राशि के जातक जाने अपना भविष्यफल काशी के प्रकांड विद्वान ज्योतिषाचार्य__आचार्य धीरेंद्र मनीषी से hindbhaskar.in पर__________
मिथुन राशि वालों के लिए वर्ष 2025 के जून माह में धन आगम के नए संसाधन उपलब्ध होंगे एवं प्रारंभिक दिन अच्छे रहेंगे पर जुलाई के बाद कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। धैर्य के साथ प्रगति के पथ पर कदम बढ़ायें। अगस्त के बाद पदोन्नति, उच्च अधिकारी से प्रशंसा, और उचित स्थान पर स्थानांतरण जैसी सफलता प्राप्त हो सकती है। मिथुन राशि वालों के लिए वर्ष के प्रारंभिक दिन अच्छे व्यतीत होंगे पर जुलाई के बाद अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यों की शिथिल गति और उनका अटकाव परेशान कर सकता है, जिससे आपका आत्मविश्वास प्रभावित हो सकता है। इसके बावजूद सभी योजनाओं को भली—भांति क्रियान्वित कर पाएंगे, साथ ही भाग्य आपके साथ रहेगा। वर्ष की शुरुआत अच्छी रहेगी, इसलिए धैर्य के साथ प्रगति के पथ पर कदम बढ़ाएं। कुछ उलझनें आएंगी और कार्य की अधिकता एवम् उच्च अधिकारियों से अनबन जैसी स्थिति भी रहेगी, परंतु अगस्त के बाद पदोन्नति, उच्च अधिकारी से अच्छी प्रशंसा, पुरस्कार, कार्य में प्रगति, अधिकार में वृद्धि और उचित स्थान पर स्थानांतरण जैसी सफलता भी प्राप्त होगी। पारिवारिक दृष्टि से यह वर्ष आपके लिए कुछ प्रतिकूल हो सकता है, जिसके चलते कुटुंबजनों से विवाद हो सकता है, किंतु अगस्त के बाद इस संबंध में राहत मिलेगी। तब तक गृहक्लेश आपको परेशान करेंगे, ऐसे में आपको वाणी पर संयम रखना अत्यंत हितकारी रहेगा। इस वर्ष ग्रह आपके दाम्पत्य जीवन को प्रभावित कर सकते हैं। संपूर्ण वर्ष ब्लड प्रेशर, वात रोग और उदर रोग आपको समय-समय पर पीड़ित करते रहेंगे। आर्थिक दृष्टि से इस वर्ष 2025 में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है। आय में कमी या धन अर्जन के मार्ग में अवरोध जैसी अनावश्यक बाधाएं परेशान करेंगी। इस वर्ष पहले संचित किए गए धन का व्यय भी संभव है। हालांकि, सितंबर के बाद कुछ राहत महसूस होगी। इस वर्ष कर्ज होने की भी संभावना है, इससे बचने की कोशिश करें। गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ एवं बुधवार को भगवान गणेश को दूर्वा मोदक चढ़ाना मिथुन राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा।
मिथुन राशि के लिए ज्योतिषीय सलाह-श्रीगणेश अथर्वशीर्ष का स्वाध्याय करें।बुधवार को श्री गणेश जी को दूर्वा व मोदक चढ़ाएं।
विशेष योग-अगस्त माह पश्चात उच्च अधिकारियों से प्रशंसा एवं प्रमोशन व स्थानांतरण के योग।
-अच्छी सेहत के लिए रुटीन चेकअप कराते रहें।
(ज्योतिषीय सलाह सुझाव वैदिक गणना के अनुरूप होती है इससे संबंधित कोई सलाह/ सुझाव/ शिकायत आदि से संबंधित समाचार पत्र/ न्यूज़ पोर्टल का कोई उत्तरदायित्व एवं सरोकार नहीं है।)
What's Your Reaction?