बाबा साहेब की प्रेरणाओं से प्रेरित होकर समाज और राष्ट्र को सशक्त बनाने की दिशा में प्रदेश की सरकार कार्य करेगी:- मुख्यमंत्री योगी
बाबा साहेब की प्रेरणाओं से प्रेरित होकर समाज और राष्ट्र को सशक्त बनाने की दिशा में प्रदेश की सरकार कार्य करेगी:- मुख्यमंत्री योगी
डॉ0 भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी विनम्र श्रद्धांजलि
लखनऊ(हिन्द भास्कर):- मुख्यमंत्री योगी ने संविधान शिल्पी, 'भारत रत्न', बोधिसत्व डॉ0 भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब की शिक्षाओं से ही प्रेरणा लेकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास के भाव के साथ बिना भेदभाव हर गरीब, वंचित, दलित, पिछड़े, महिला और युवा तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए अनेक लोक-कल्याणकारी कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि डबल इंजन की सरकार बाबा साहेब की प्रेरणाओं से प्रेरित होकर समाज और राष्ट्र को सशक्त बनाने, भारत के संविधान के गौरव को पुनर्स्थापित करने की दिशा में निरंतर प्रयत्नशील होकर कार्य करेगी।
25 करोड़ उत्तर प्रदेश वासियों की ओर से बाबा साहेब की स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन।
What's Your Reaction?
