ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का श्रम मंत्री ने किया निरीक्षण

ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का श्रम मंत्री ने किया निरीक्षण

Jul 25, 2025 - 14:17
 0  28
ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का श्रम मंत्री ने किया निरीक्षण

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने बृहस्पति को हैदराबाद के सनथनगर स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का दौरा किया। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य हैदराबाद स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जिसे श्रम क्षेत्र में देश में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है, की कार्यप्रणाली को समझना है।

मंत्री के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम को कॉलेज के डीन डॉ0 सुरेश कुमार चौहान ने विभिन्न विभागों का निरीक्षण कराया तथा विभाग से संबंधित कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। राजभर ने मरीजों से बातचीत की और रक्त दान दाताओं को रक्त दान प्रमाण पत्र भी वितरित किए। उन्होंने परिसर में एक वृक्षारोपण भी किया। श्रम एवं सेवायोजन मंत्री ने अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं, मेडिकल कॉलेज के उच्च मानकों और डॉक्टरों, नर्सों एवं अन्य कर्मचारियों की प्रतिबद्धता की सराहना की।

उन्होंने कहा कि ऐसे अस्पताल उत्तर प्रदेश में भी स्थापित किए जाने चाहिए और बताया कि ईएसआईसी वाराणसी में भी इसी प्रकार का मेडिकल कॉलेज और अस्पताल स्थापित करेगा; जिसके लिए राज्य सरकार ने हाल ही में उपयुक्त भूमि की पहचान कर ली है। उन्होंने यह भी कहा कि ईएसआईएस राज्य के 10 अस्पतालों को उन्नत करेगा और उन्हें मजदूरों और उनके परिवारों के लिए अधिक उपयोगी बनाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow