सर्वोदय विद्यालयों में 19 दिसंबर को होगी JEE–NEET चयन परीक्षा, निःशुल्क कोचिंग का मिलेगा अवसर

सर्वोदय विद्यालयों में 19 दिसंबर को होगी JEE–NEET चयन परीक्षा, निःशुल्क कोचिंग का मिलेगा अवसर

Dec 17, 2025 - 16:13
 0  36
सर्वोदय विद्यालयों में 19 दिसंबर को होगी JEE–NEET चयन परीक्षा, निःशुल्क कोचिंग का मिलेगा अवसर

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- समाज कल्याण विभाग ने पहल करते हुए विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालयों में पढ़ाई कर रहीं मेधावी छात्राओं को JEE और NEETजैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग का अवसर प्रदान कर रही है। अप को बता दे कि शैक्षिक सत्र 2025–26 के लिए 19 दिसंबर 2025 को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

यह परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चलेगी। इस परीक्षा में कुल 29 जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालयों की वे छात्राएं शामिल होंगी, जो वर्तमान में कक्षा 10 में अध्ययनरत हैं और आगामी सत्र 2025–26 में कक्षा 11 (विज्ञान वर्ग- पीसीबी/पीसीएम) में प्रवेश लेंगी। प्रवेश परीक्षा का आयोजन एक्स नवोदय फाउंडेशन, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, मिर्जापुर के माध्यम से किया जाएगा।

प्रवेश परीक्षा में JEE के लिए 175 और NEET के लिए 878 छात्राएं भाग लेंगी। वहीं समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक जे राम ने बताया कि सर्वोदय विद्यालयों के सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराया जाए।

समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश भर में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्र-छात्राओं के लिए सर्वोदय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं, जहां गुणवत्तापरक शिक्षा के साथ-साथ JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा भी प्रदान की जा रही है, जिससे वंचित वर्ग के प्रतिभावान विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का सशक्त अवसर मिल रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow