जनसुनवाई कार्यक्रम में मंत्री ए. के. शर्मा ने सुनीं जनता की समस्याएं और कहा जनता को त्वरित राहत देना सरकार की प्राथमिकता

जनसुनवाई कार्यक्रम में मंत्री ए. के. शर्मा ने सुनीं जनता की समस्याएं और कहा जनता को त्वरित राहत देना सरकार की प्राथमिकता

Dec 16, 2025 - 11:36
Dec 16, 2025 - 11:37
 0  10
जनसुनवाई कार्यक्रम में मंत्री ए. के. शर्मा ने सुनीं जनता की समस्याएं और कहा जनता को त्वरित राहत देना सरकार की प्राथमिकता
  • नगर विकास, ऊर्जा सहित विभिन्न विभागों के प्रकरणों का लिया संज्ञान
  • जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध : ए. के. शर्मा

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने अपने आवास पर आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान आमजन की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए नागरिकों ने नगर विकास, ऊर्जा एवं अन्य विभागों से संबंधित अपनी शिकायतें मंत्री शर्मा के समक्ष रखीं।

मंत्री शर्मा ने प्रत्येक प्रकरण को ध्यानपूर्वक सुना और तत्काल आवश्यक निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त सभी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए मंत्री ए. के. शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मामलों का समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनहित से जुड़े मामलों में जनता को त्वरित राहत देना सरकार की प्राथमिकता है।

इस अवसर पर औरैया जनपद से आए एक मामले में मंत्री शर्मा ने ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव नरेंद्र भूषण से दूरभाष पर वार्ता की। मंत्री शर्मा ने मामले को जनहित में प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए, जिससे संबंधित नागरिक को शीघ्र समाधान मिल सके।

मंत्री ए. के. शर्मा ने मौके पर अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में प्राप्त सभी शिकायतों की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए, ताकि समय सीमा के भीतर समाधान सुनिश्चित हो सके और आम नागरिकों का सरकार पर विश्वास और मजबूत हो। इस अवसर पर ऊर्जा,नगर विकास विभाग के अधिकारी तथा नागरिक उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow