वृद्धाश्रम में 105 वर्ष पूर्ण होने पर बाबा जयराम का एलायंस क्लब व वृद्धाश्रम ने मनाया जन्मोत्सव
वृद्धाश्रम में 105 वर्ष पूर्ण होने पर बाबा जयराम का एलायंस क्लब व वृद्धाश्रम ने मनाया जन्मोत्सव

प्रतापगढ़(हिन्द भास्कर):- वृद्धाश्रम के लिए आज ऐतिहासिक दिन रहा अपर जिला जज सुमित पवार वृद्धाश्रम महुली में निवासरत 105 वर्षीय बाबा जयराम का आज जन्मोत्सव भव्यता के साथ एलायंस क्लब इंटरनेशनल व वृद्धाश्रम परिवार ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित कर जन्मोत्सव मनाया।
अपर जिला जज, समाज कल्याण अधिकारी, समाजसेवी रोशनलाल, दीपक सभासद के साथ बाबा जयराम ने 11 किलो का केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। सभी अतिथियों ने बाबा का सम्मान करते हुए उपहार देकर 105वें जन्मदिन की बधाई दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जज सुमित पवार ने बाबा जयराम के 105 वर्ष पूर्ण करने पर बधाई दी और कहा कि बाबा जयराम हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत हैं। यहां पर रह रहे वृद्धजनों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य के द्वारा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आज के युग में बच्चे अपने माता-पिता को वृद्धाश्रम भेज रहे हैं ऐसे में रोशनलाल उमरवैश्य यहां पर रह रहे 80 वृद्धजनों का जन्मोत्सव व हर प्रकार सेवा कर समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि दादा जयराम के 105वें जन्मोत्सव में शामिल होने का मौका मिला।
दादा हम सब के मार्गदर्शक हैं आज का कार्यक्रम पूरे समाज के लिए प्रेरणादायक है। कार्यक्रम के आयोजक एलायंस क्लब इंटरनेशनल डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि बाबा जयराम का आज 105 वां जन्मदिन मनाने का सौभाग्य मिला मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे हनुमान जी महाराज ने 80 माता-पिता का जन्मोत्सव व सेवा आदि करने का अवसर मिल रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला जज सर व जिला समाज कल्याण अधिकारी सर व सभी अतिथियों का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं। सभी अतिथियों का स्वागत वृद्धाश्रम के प्रबंधक द्वारा किया गया।
What's Your Reaction?






