करें रोज जो योग, बुढ़ापा पास न आए
रक्षा सेवा ( एम ई एस ) पेंशनर एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा योग
करे रोज जो योग , बुढ़ापा पास ना आए
मेरठ l अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एम ई एस पेंशनर एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों ने मुक्तेश्वरधाम ,सूर्य नगर में योग व्यायाम किया l योग गुरु श्रीं एम के अग्रवाल एवं श्री आर के त्यागी ने सभी स्त्री पुरुषों को योग और प्राणायाम करवाये l इं. अतिवीर जैन पराग ने योग पर अपनी कविता प्रस्तुत करते हुए कहा-
योग भगाए रोग सभी योगी हो जाएं
करें रोज जो योग बुढ़ापा पास ना आए l
श्रीमती रश्मि शर्मा ने भजन प्रस्तुत किए l इंजी.विजेंद्र सिंह ने गाने सुनाये l आरएसपीएस बरौनीया ने अष्टांग योग यम ,नियम, आसन ,प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान , समाधि के बारे में बताया l इस अवसर पर एसोसिएशन के संरक्षक इं. सूर्य प्रकाश, अध्यक्ष इं. आरएसपीएस बरौनीया , इंजी. आर डी तायल, सचिव इं. अतिवीर जैन पराग , इं.श्याम प्रकाश , इं. विजेंद्र सिंह,इं.राजेंद्र प्रसाद शर्मा ,इं. आर ए त्यागी इं. सतीश ग्रोवर आदि उपस्थित रहे l महिलाओं में सर्व श्रीमती उमलेश कुमारी , आशा बरौनिया,शशि बाला, रश्मि शर्मा , मुनीश कुमारी, रानी तायल, कलश शर्मा आदि उपस्थित रही l
What's Your Reaction?