रसायन शास्त्र विभाग ने मनाया सुशासन सप्ताह
हिन्द भास्कर, गोरखपुर।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 18 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह के अंतर्गत भाषण और काव्यपाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में सुशासन के महत्व को समझाना और उन्हें प्रेरित करना था।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया I काव्यपाठ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अटल जी की कविताओं और उनके विचारों से प्रेरित होकर अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। इस आयोजन ने विद्यार्थियों के अंदर नेतृत्व क्षमता, सृजनात्मकता और विचारशीलता को बढ़ावा दिया।
भाषण प्रतियोगिता में मोहम्मद जैद अंसारी को प्रथम स्थान, प्रीति प्रजापति को द्वितीय स्थान, तथा सुमित कुमार श्रीवास्तव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। अन्य उपस्थित छात्रों में रोहन कुमार चौहान और शालिनी पांडे को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन सहायक आचार्य डॉ. गीता सिंह द्वारा किया गया। डॉ. सिंह ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान हमारे विभाग के सहायक आचार्य डॉ. सचिन कुमार सिंह, डॉ. आलोक कुमार सिंह, डॉ. प्रदीप कुमार राव, डॉ. आनंद रत्नम, डॉ विनीता तथा डॉ. प्रीति गुप्ता की उपस्थिति रही। इन सभी ने आयोजन में सक्रिय भागीदारी की और प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी प्रभावशाली बना दिया।
What's Your Reaction?