Sonbhadra news 2024:शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिकता के विकास हेतु वेदों का ज्ञान अद्वितीय

Aug 25, 2024 - 15:56
Aug 25, 2024 - 16:07
 0  15
Sonbhadra news 2024:शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिकता के विकास हेतु वेदों का ज्ञान अद्वितीय
Sonbhadra news 2024:शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिकता के विकास हेतु वेदों का ज्ञान अद्वितीय

 डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में शनिवार को वैदिक सप्ताह समापन का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम समापन के अवसर पर पूर्व चल रहे अन्य वैदिक कार्यक्रमों के संदर्भ में हवन भजन, मंत्र उच्चारण, मोनो एक्टिंग के साथ-साथ वेद उपदेशों पर आधारित लघु नाटिका एवं मंत्र उच्चारण प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई lवैदिक सप्ताह के समापन अवसर पर संस्कृत शिक्षक डॉक्टर मिथिलेश झा एवं हिंदी शिक्षक सी सिंह ने मुख्य यजमान की भूमिका का निर्वहन करते हुए शिक्षक अर्जुन मिश्रा, सरोजिनी मिश्रा, कुलदीप सहाय, अनिल कुमार, संतोष सोनी, दीपमाला, शालिनी श्रीवास्तव, अल्पना शर्मा, दीक्षा द्विवेदी, श्वेता सिन्हा, सत्य प्रकाश, दीपांशी, ईरा, ज्योति एवं आशीष के साथ सामूहिक हवन कर जिम्मेदारियां निभाई lसाथ ही साथ कक्षा दसवीं, 11वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं ने भी सामूहिक हवन भजन में सक्रिय भूमिका निभाते हुए अपनी सहभागिता कीl

तदुपरांत दीक्षा द्विवेदी के निर्देशन में कक्षा 9 की छात्रा माही तिवारी एवं आफरीन ने सुंदर स्वागत नृत्य के माध्यम से गणेश स्तुति प्रस्तुत की lजहां शालिनी श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत समुद्र मंथन पर की गई मोनो एक्टिंग लोगों की जिज्ञासा का विषय रही वहीं इतिहास शिक्षक डॉक्टर ए एम सिंह ने छात्रों के सहयोग से स्वामी दयानंद सरस्वती जी के व्यक्तित्व एवं उनके उपदेशों पर प्रकाश भी डाला lवैदिक सप्ताह के अंतर्गत डॉक्टर मिथिलेश झा के निर्देशन में कक्षा छठवीं से लेकर आठवीं तक के छात्रों के बीच मंत्र प्रतियोगिता भी संपन्न हुईl

कार्यक्रम समापन पर प्राचार्या संध्या एल पांडे जी ने हर्ष व्यक्त करते हुए वैदिक साप्ताहिक कार्यक्रम की भूरि- भूरि सराहना की तथा साथ ही साथ आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा, नई दिल्ली का धन्यवाद भी ज्ञापित कियाl उन्होंने अपेक्षा की कि ऐसे कार्यक्रम प्रति वर्ष संपन्न कराए जाये जिससे छात्रों में वेदों और भारतीय संस्कृति के प्रति लगाव उत्पन्न हो, जिससे उनमें शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिकता का विकास हो।साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि चारों वेदों में मानव जीवन के जीने का सार छिपा हुआ है, वेदों का ज्ञान अद्वितीय है।

वैदिक साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान छात्रों, शिक्षकों सहित सभी में नई ऊर्जा एवं उत्साह व्याप्त रहा है|

वैदिक सप्ताहिक कार्यक्रम सफल, सराहनीय एवं उत्कृष्ट रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow